कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों की ली बैठक,दिए दिशा निर्देश 

*कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को हो देवभूमि आगमन का एहसास। डीएम*

*कार्यों में लीपापोती नहीं होगी बरदाश्त!डीएम*

*कांवड़ यात्रा को विशेष प्राथमिकता में शामिल करें अधिकारी!डीएम*

हरिद्वार 06 जून 2025- आगामी कांवड़ यात्रा के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं सयमबद्धता व पारदर्शिता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए दिये।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार का या किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ मेले से सम्बन्धित वास्तविक व साइंटिफिक डीपीआर सोमवार तक जिला कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा एक-एक डीपीआर की गहनता से समीक्षा के बाद ही धनराशि अवमुक्त की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लीपापोती बरदाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी कार्यों को समयबद्धता, पारदर्शिता तथा गुणवत्ता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि अस्थायी मेडिकल कैम्प हेतु स्थलों को चयनित करते हुए डॉक्टर्स की तैनाती की जाये तथा पर्याप्त संख्या में दवाईयां विशेषकर एन्टी वेनम की व्यवस्था की जाये। एम्बुलेंस तैनाती हेतु स्थलों का चयन किया जाये व यात्रा के दौरान गर्भवती महिलाओं की संभावित डिलीवरी हेतु सुरक्षित वैकल्पिक स्थानों को चिन्हित करते हुए कार्य योजना तैयार की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्राईवेट चिकित्सा शिविरों का आयोजन हेतु सीएमओ से द्वारा नियमानुसार अनुमतियां जारी की जाये।

जिलाधिकारी ने आधारभूत सुविधाओं एवं अवस्थापना विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा मानसून काल में संचालित होगी, इसलिए कांवड़ यात्रा मार्गो से छाड़ियों का कटान एवं सफाई की जाये, विभिन्न स्थानों पर अच्छी गुणवत्ता के शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी कने सभी शौचालयों को 30 जून तक फंक्शनल करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये।

उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि करन्ट लगने के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो, सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करते हुए सर्टिफिकेट जिला कार्यालय में उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में स्टॉक हो। उन्होंन पूति, बांटमाप तथा खाद्य सुरक्षा विभाग को आपसी समन्वय से वृहद्ध अभियान चलाकर होटल, ढ़ाबों पर रेस्ट लिस्ट चस्पा कराने, नाप-ताल यंत्र चैक करने तथा खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी नगर निगम, नगर पालिकाओ, एनएचएआई तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समय से नालों की सफाई करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने यात्रा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश नगर निगम हरिद्वार, रूड़की तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये। उन्होंने लावारिश गौवंश को पकड़ कर नज़दीकी गौशालाओं के भेजने के निर्देश सभी निकायों के अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को अपनी विशेष प्राथमिकता में शामिल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्य पूर्ण करते हुए सर्टिफिकेट जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों को समयबद्धता, गुणवत्ता व पारदर्शिता से कराया जाये तथा प्रत्येक कार्य को प्रोपर डॉक्यूमेंटेशन किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यो में लापरवाही या शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बैठक में नगर नन्दन कुमार, राकेश तिवारी, एसपी पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, जितेन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ.आरके सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई डीसी उनियाल, ओम जी गुप्ता, अधिशासी अधिकारी लोनिवि दीपक कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत दीपक सैनी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत, एआरटीओ कृष्ण चन्द्र, निखिल शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    रामानन्द इंस्टीट्यूट में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षा शुरू

    आज दिनांक 06 दिसंबर 2025 को रामानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से शुरू हुई।…

    मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में सूचना महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित समितियों द्वारा पत्रकारों के कल्याण एवं सम्मान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

    *पत्रकार कल्याण कोष से पन्द्रह दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों के साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त दो पत्रकारों को रू. 05-05 लाख की सहायता स्वीकृत करने की संस्तुति* *चार वरिष्ठ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    रामानन्द इंस्टीट्यूट में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षा शुरू

    • By Admin
    • December 6, 2025
    • 3 views

    मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में सूचना महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित समितियों द्वारा पत्रकारों के कल्याण एवं सम्मान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 3 views

    राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम 

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 4 views

    नर्सिंग भर्ती को लेकर युवाओं को गुमराह न करे विपक्षः डॉ. धन सिंह रावत

    • By Admin
    • December 4, 2025
    • 4 views

    शहर व्यापार मंडल ने अवैध अतिक्रमणकारियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ दिया पुलिस को ज्ञापन 

    • By Admin
    • December 4, 2025
    • 8 views

    पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी

    • By Admin
    • December 4, 2025
    • 5 views