हरिद्वार।श्री करौली शंकर महादेव धाम में वर्षों से पूर्णिमा का विशेष महत्व है। दरबार में पूर्णिमा का उत्सव बहुत ही हर्षो उल्लास से मनाया जाता है।
भक्तों विशेष बात यह है इस बार शरद पूर्णिमा पर हरिद्वार स्थित श्री करौली शंकर महादेव दरबार में त्रिदिवसीय महा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ हो चुका है…
श्री करौली शंकर महादेव धाम में सालों से शरद पूर्णिमा के पर्व में शामिल होने दूर-दूर से भक्त दरबार आते हैं और सच्ची श्रद्धा व समर्पण भाव से दीक्षा महोत्सव में सम्मलित होते हैं। भक्तों इस बार शरद पूर्णिमा का उत्सव देवों की भूमि उत्तराखंड में पतित पावनी मां गंगा की धरा हरिद्वार में स्थित श्री करौली शंकर धाम में मनाया जा रहा है। जहां देश से ही नहीं विदेशों से भी भक्त पहुंच रहे हैं। तीन दिन तक चलने वाले आयोजन में भक्त बाबा-मां के दर्शन कर पूजन-हवन करते हैं साथ ही वैदिक प्रक्रियाओं में शामिल होते हैं
दरबार में पंचमहाभूत शुद्धि एवं मंत्र दीक्षा के लिए भक्तों का तांता सुबह से ही लगा रहा
जहाँ भक्त संकल्प, साधना, प्रार्थना करते हैं और मंत्र दीक्षा एवं तंत्र दीक्षा में चयनित होने के लिए दरबार में एकत्रित हो रहें हैं।
आपको बता दें की श्री करौली शंकर महादेव धाम हरिद्वार में भक्तों के लिए प्रतिदिन भव्य दिव्य भंडारे का आयोजन होता रहता है…साथ ही भजन – कीर्तन से दरबार में भक्त भक्ति के रंग में सराबोर रहे और पूर्णगुरु श्री करौली शंकर महादेव जी के दर्शन एवं आशीष प्राप्त कर रोग मुक्त शोक मुक्त जीवन यापन कर रहे हैं
हरि हर
दोपहर एक बजे आरती होने के पश्चात
दोपहर दो बजे पूर्णिमा पंचमहाभूत शुद्धि हवन विशेष हवन
संध्या सात बजे बाबा जी की आरती
तपश्चात माता जी की आरती हुई
8 बजे श्री करौली शंकर महादेव जी के जयकारे से मंत्र दीक्षा कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया