*युवाओं की नसो में जहर घोलने वाले नशा तस्कर को दबोचा*
*तस्कर के कब्जे से 285 नशीले कैप्सूल बरामद*
*हरिद्वार पुलिस की निरन्तर सक्रियता से मिल रही है कामयाबी*
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने हेतु कड़े दिशा निर्देश दिये गए हैं।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में नियमित रुप से सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी करते हुए दौराने चैकिंग नशा तस्कर रिजवान को 285 अवैध नशीले कैप्सूलो के साथ लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0स0- 951/25 धारा- 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
रिजवान पुत्र शफीक निवासी ग्राम नेहन्दपुर सुठारी थाना लक्सर हरिद्वार उम्र-38 वर्ष
*विवरण बरामदगी-*
1- DICYCLOMINE HCL TRAMADOL HCL AND ACETAMINOPHEN के कुल 285 CAPSULES (SPASMO)
2-एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग
*पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 नीरज रावत
2-कानि0 महेन्द्र सिंह
3-कानि0 अनील वर्मा