महाविद्यालय में रा.से.यो. छात्रा इकाई द्वारा हरेला सप्ताह का किया गया शुभारम्भ
अमर शहीद श्री देव सुमन के योगदान का किया गया स्मरण
एस एम जे एन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की स्वयंसेवियों ने प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा के निर्देशन में हरेला पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत हरेला सप्ताह मनाने के निर्देशानुसार स्वयंसेवियों ने विभिन्न प्रकार के फल, फूल एवं औषधीय पौधे रोपित किये गये।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण करना प्रकृति संरक्षण में महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है, क्योंकि हमें प्राणवायु हेतु वृक्षों पर ही निर्भर होना पड़ता है। जीवन के विशेष उत्सवों पर प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष रोपित करके पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।
डाॅ. सुषमा नयाल, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी ने वृ़क्षों का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक वृक्षरोपित एवं वृक्ष की देखभाल प्रकृति एवं मानवहित में करनी चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जे.सी. आर्य, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. वन्दना सिंह, कु. योगेश्वरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका प्रीति, ममता रावत, श्वेता निषाद, दीपांशी बेदी, जाहन्वी रावत, प्रेरणा सिंह, किरण, ईशा केसरी, उमा, मनीषा अग्रवाल, नवीशा, आशना आदि द्वारा औषधीय एवं फलदार वृष रोपित कर हरेला पखवाड़े में अपना योगदान दिया गया।
महाविद्यालय में आज में अमर शहीद श्री देव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्वक नमन् किया गया। प्राचार्य कक्ष में आयोजित एक बौद्धिक गोष्ठी में प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि अमर शहीद श्री देव सुमन ने शोषणपूर्ण राजशाही के विरूद्ध जो गांधीवादी अहिसंक तरीकों से आन्दोलन किया, वह प्रत्येक उत्तराखण्डवासी के लिए प्रेरणादायक है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने युवाओं को श्री देव सुमन के पद्चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने अमर शहीद श्री देव सुमन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण व्यक्तित्व समानता और स्वतंत्रता के आदर्शों पर टिका हुआ है।
इस अवसर पर समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. जे.सी. आर्य , वैभव बत्रा, वैभव शर्मा, डॉ विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।