मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मिलावटखोरी पर सख़्त कार्रवाई, राज्यभर में विशेष अभियान शुरू

देहरादून, 23 सितम्बर 2025

*त्योहारों में शुद्ध खाद्य पदार्थ सुनिश्चित करने को बड़ा कदम, जनता भी हेल्पलाइन के माध्यम से सीधे दर्ज करा सकती है अपनी शिकायत – डॉ. आर. राजेश कुमार*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों पर प्रदेश सरकार ने आगामी त्योहारों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए राज्यव्यापी विशेष अभियान शुरू कर दिया है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत यह अभियान सभी जिलों में एक साथ चलाया जा रहा है।

*किन उत्पादों पर रहेगी विशेष नज़र*

स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि दूध व दूध उत्पाद, खाद्य तेल, घी, मिठाई, मसाले, आटा, मैदा, बेसन और सूखे मेवे जैसे उत्पादों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। निर्माण इकाइयों, थोक/रिटेल विक्रेताओं और ट्रांसपोर्टेशन चैनल से नमूने लेकर सरकारी प्रयोगशालाओं में जांच कराई जाएगी।

*राज्य स्तरीय अभियान की रूपरेखा*

स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को नियमित छापेमारी कर संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने प्रयोगशालाओं में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। असुरक्षित या मानव उपभोग योग्य न पाए जाने वाले उत्पादों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई संभव होगी।

*प्रयोगशालाओं से हर सप्ताह रिपोर्ट*

राजकीय खाद्य प्रयोगशालाओं से प्रत्येक सप्ताह जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने को कहा गया है। रिपोर्टों के आधार पर प्राथमिकता तय कर त्वरित कार्रवाई होगी। Schedule-IV व FSSAI मानक का उल्लंघन करने वालों पर धारा-32 के तहत मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

*उपभोक्ताओं के लिए हेल्पलाइन और WhatsApp शिकायत*

स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि विभाग की टोल फ्री हेल्पलाइन और WhatsApp नंबर पर आमजन सीधे शिकायत दर्ज कर सकेंगे। विभाग ने तय किया है कि सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

*दिल्ली और उत्तराखंड की प्रयोगशालाओं से समन्वय*

स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि खाद्य नमूनों की जांच दिल्ली स्थित भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) और उत्तराखंड की मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं से कराई जाएगी। इन प्रयोगशालाओं से प्राप्त रिपोर्टों को प्रत्येक सप्ताह सार्वजनिक किया जाएगा।

*मुख्यमंत्री धामी का संदेश*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि त्योहारों के समय जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

*स्वास्थ्य सचिव व आयुक्त खाद्य सुरक्षा का बयान*

स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान मिलावटखोरी रोकने के लिए विभाग ने विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे छापेमारी और नमूना जांच में कोई ढिलाई न बरतें। जनता भी हेल्पलाइन के माध्यम से सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों को कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

  • Related Posts

    एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 14वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बटोरी खूब वाहवाही 

    परिश्रम, अनुशासन और नैतिक मूल्य ही सफलता की असली कुंजी हैं: डॉ अशोक शास्त्री हरिद्वार। एम.सी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शनिवार को 14वा वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम और…

    छात्राओं ने संभाली युवा संसद की कमान

    समसामयिक मुद्दों पर युवा संसद में पक्ष और विपक्ष में देखने को मिली तीखी बहस। 28 नवंबर 2025 आज एस एम जे एन पी जी कॉलेज में आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 14वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बटोरी खूब वाहवाही 

    • By Admin
    • November 29, 2025
    • 3 views

    छात्राओं ने संभाली युवा संसद की कमान

    • By Admin
    • November 28, 2025
    • 4 views

    मुख्यमंत्री की उपस्थिति में समाप्त हुआ आपस का मतभेद:श्री महंत रविंद्र पुरी 

    • By Admin
    • November 28, 2025
    • 8 views

    शकुन्तला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज में ‘इंट्रोस्पेक्शन’ वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

    • By Admin
    • November 28, 2025
    • 6 views

    अंतर-महाविद्यालयी एथलेटिक्स मीट में एसएमजेएन (SMJN) के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

    • By Admin
    • November 27, 2025
    • 6 views

    राज्यपाल ने किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तकों का विमोचन

    • By Admin
    • November 27, 2025
    • 8 views