*कोतवाली नगर हरिद्वार*
*अम्बाला में दर्ज होकर जीरो एफआईआर को भेजा गया था हरिद्वार*
*महिला संबंधी अपराधों पर वार को तैयार हरिद्वार पुलिस ने दिखाई परफार्मेंस*
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और फिर शादी से इन्कार मामले में युवती की शिकायत पर महिला थाना अम्बाला सिटी हरियाणा में दर्ज होकर कोतवाली सिटी हरिद्वार पहुंची जीरो एफआईआर पर हरिद्वार पुलिस ने करनाल हरियाणा पहुंचकर आरोपी युवक दीपक को दबोचने में कामयाबी हासिल की।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित की गयी टीम ने आरोपी युवक के निवास स्थान पर दबिश देकर आज दिनांक 19.03.25 को युवक को पकड़ा। विधिक कार्यवाही जारी है।
*नाम पता आरोपी-*
1- दीपक पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम रंभा तरौरी जिला करनाल हरियाणा
*दर्ज मुकदमा व धाराएं-*
1-मु0अ0ंस0 156/25 धारा 308(2),351(3),61,64 बी0एन0एस0
*पुलिस टीम-*
1-व0उ0नि0 विरेन्द्र चन्द रमोला
2-उ0नि0 निशा सिंह,
3-अ0उ0नि0 राधाकृष्ण रतूडी,
4-हे0कां0 सतीश नौटियाल