*घर में घुस कर हुई लूट प्रकरण का किया सफल खुलासा*
*लुटेरों से 14 तोला सोना एवं लगभग 2 किलो चांदी बरामद*
*मुख्य आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में पूर्व में ही किया जा चुका गिरफ्तार*
*लूट की घटना में शामिल महिला सहित 04 साथियों को भी दबोचा*
*शत प्रतिशत लूटी गई ज्वैलरी व नगदी बरामद*
*”जो भी अपराध करेगा, उसका जेल जाना तय है – एसएसपी हरिद्वार*
दिनांक 7.9.2024 को लिब्बरहेडी में वादी मुकेश कुमार को बन्धक बनाकर घर में लूटपाट करने के सम्बन्ध में वादी मुकेश द्वारा थाना कोत0 मंगलौर पर अन्तगर्त धारा 127(2) 309(4) वीएनएस बनाम अज्ञात बदमाश पंजीकृत कराया कराया गया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा लूट के मुख्य आरोपी मेहराज को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिसके लूटी गई कुछ संपत्ति बरामद की जा चुकी थी। जिसका प्रेस नोट तत्समय जारी किया गया था।
घटना में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों पर काम कर रही पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतागरसी करते हुए घटना मे शांमिल अन्य 04 अभियुक्तों को आज नारसन क्षेत्र से दबोचने में सफलता हासिल की।
जिनकी निशांदेही पर वादी के घर से लूटी हुई निम्नलिखित ज्वैलरी व नगदी बरामद की गई। प्रकरण में 100% बरामदगी की गई है।
कोतवाली मंगलौर पुलिस की इस शानदार सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा सराहना की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- मेहराज पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0- *दिनांक 13.09.24 को पूर्व में पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार*
1- दानिश पुत्र बीरजीस निवासी 40 फुटा रोड दरगाह की कोठी खालापार मु0नगर उ0प्र0 (अनपढ़)
2- रहीश पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0 (अनपढ़)
3- सादिक पुत्र इन्साफ निवासी ग्राम लिब्बरहडी थाना कोत0 मंगलौर जिाला हरिद्वार (पांचवी पास)
4- महिला निवासी दरगाह शरीफ मृदपाणा थाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0 (अनपढ़)
*बरामद माल*
1- सफेद धातु के कडे-2
2-सफेद धातु के सिक्खे-3
3-सफेद धातु की अंगुठी-7
4-सफेत धातु की हाथ की चेैन-1
5 सफेद धातु की पैर के बिच्छुऐ-26 जोडी
6- पीली धातु की अंगुठी-04
7- सफेद धातु के पायजैब- 17
8-सफेद धातु की 38 टुकडी
9- सफेत धातु के 3 पचांगला
10-सफेत धातु के सिर के 02 झुमर
11- पीली धातु का हार-01
12 सफेद धातु का हार-1
13 पीली धातु की पोलिस लगी छुमकी-04
14 पैयजैब के लाँक-10
15-पीली धातु की अंगुठी-4
16 पीली धातु की नाक की नथ-8
17 -पीली धातु की कुंडल-9
18-पीली धातु के झुमके-4
19-पीली धातु के टाप्स-09
20- पीली धातु के मांगटीका-09
21- नगद 54,500 रु
22- एक पिठ्ठू बैग
सोना लगभग- 140 ग्राम- कीमत लगभग 10 लाख रु0
चांदी लगभग-02 किलो ग्राम- कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार
*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार
2- उ0नि0 रफल अली
3- उ0नि0 नवीन चौहान
4- उ0नि0 रघुवीर रावत
5-हे0कानि0 248 शूरबीर
6-कानि0 360 अरुण चमोली
7- कानि0 1480 राजेश देवरानी
8- कानि0 1567 विनोद वर्तवाल