*घर का ताला तोड़ ज्वैलरी चोरी की घटना को दिया था अंजाम*
*चोरी का सामान सोने का हार, कान के झुमके व पाजेब बरामद*
*चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे आरोपी*
थाना बुग्गावाला
दिनांक 17.08.2024 को वादी नौशाद S/O बूलहसन निवासी ग्राम लालवाला मजबता थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार की द्वारा उनके मकान का ताला तोड़ कर ज्वैलरी व नगदी चोरी होने के संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 68/2024 धारा 305/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के जल्द खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए CCTV कैमरों की मदद से 24 घंटे के भीतर 02 अभियुक्तों साहिल पुत्र तासीन व नदीम पुत्र इरफान को बन्दरजूड तिराहे से चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी एन एस की बढोत्तरी की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
1-साहिल पुत्र तासीन निवासी लालवाला मजवता थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
02- नदीम पुत्र इरफान निवासी बन्दरजूड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
*बरामदा माल-*
सोने का हार, कान के 02 झूमके, चांदी की पाजेब
*पुलिस टीम –*
अपर उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
कानि0 1206 हरिओम
कानि0 725 विक्रम
कानि0 1295 मोहित