आपदा के समय राजनीति और नोटंकी न करेंः निशंक


हरिद्वार को बनायेंगे माॅडल जनपद, विकास की कई योजनाओं पर चल रहा काम


प्रेस क्लब के कार्यक्रम में बोले सांसद रमेश पोखरियाल निशंक

सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आपदा पर किसी का नियंत्रण नहीं है लेकिन जिन कारणों की वजह से जलभराव हो रहा है अथवा जो नुकसान हुआ है इन सबका स्थाई निराकरण और भरपाई तेजी से की जायेगी। उन्होंने हरिद्वार को आंकाक्षी जनपदों से बाहर निकाल कर माॅडल जनपद बनाने का संकल्प दोहराया, साथ ही अपने साहित्यिक और राजनीतिक जीवन में मिल रहे सहयोग के लिए जनता का आभार जताया। डा. निशंक रविवार की सांय प्रेस क्लब सभागार में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।


उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। दावा किया कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड के विकास के लिए कई लाख करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतार चुकी है जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस के केन्द्र सरकारन के समय में विकास योजनाओं के लिए समुचित बजट नहीं मिल पाता था। नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से दुनियाभर में भारत की धमक बढ़ी हैं, देश के विकास को नई गति मिली है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके सांसद बनने के बाद से हरिद्वार का विकास तेजी से हुआ है। यहां मेडिकल काॅलेज, ईएसआई अस्पताल, पुलो और सड़कों के जाल से लेकर हर क्षेत्र में विकास तेजी से हो रहा है।

हरिद्वार जनपद में आपदा से राहत को लेकर किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया और दावा किया कि वह भगत सिंह चैक हरिद्वार के जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय स्तर से लेकर दिल्ली तक प्रयासरत है शीघ्र ही इसका स्थाई समाधान करवाया जायेगा। ज्वालापुर में रोड़वेज बस स्टेंड बनाने सहित कई अन्य समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने का दावा करते हुए निशंक तीसरी बार अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आये।

उन्होंने मणिपुर की घटना को पूरे देश को शर्मसार करने वाला बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर जिस गंभीरता से चिंता जताई और कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया वह भाजपा सरकार की संवेदनशीलता को दिखाता है। लगातार उत्तराखण्ड में पुलों के दरकने को गंभीर विषय बताते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष फोकस किया जाना बेहद जरुरी हैं।

कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया और महासचिव मनोज सिंह रावत ने स्मृति चिन्ह देकर तथा पटका पहना कर सांसद निशंक का स्वागत किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि, भाजपा के जिला महासचिव आशु चैधरी, मीडिया प्रभारी लव शर्मा, मोहित वर्मा, राजन खन्ना, रमेश जोशी, उमेश जोशी, पार्षद अनुज सिंह, शिक्षाविद् राकेश चतुर्वेदी के अलावा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अविक्षित रमन, संजय रावल, गुलशन नैय्यर, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, श्रवण कुमार झा, पूर्व महासचिव देवेन्द्र शर्मा, ललितेन्द्रनाथ, राजकुमार, धर्मेन्द्र चैधरी, अश्वनी अरोड़ा, वरिष्ठ पत्रकार मुदित अग्रवाल, कुलभूषण शर्मा, डा. हिमांशु द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह, सुभाष कपिल, शिव कुमार शर्मा, सुदेश आर्या, टी0सी0 भट्ट, संजीव शर्मा, कुमार दुष्यंत, रुपेश वालिया, एम.एस. नवाज, महावीर नेगी, सूर्यकांत बेलवाल, काशीराम सैनी, सुरेन्द्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

  • Related Posts

    अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिवडेल इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर का आयोजन

    हरिद्वार: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के आदेशानुसार आज 14 अक्टूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शिवडेल…

    दीपावली त्योहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट ने की व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

    *लगाई जाने वाली पटाखों की दुकान के लिए जिला प्रशासन से अस्थाई लाइसेंस लेना होगा जरूरी* *पटाखों की दुकाने खुले स्थानों एवं प्रशासन द्वारा पूर्व में चिह्नित किए गए स्थानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिवडेल इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर का आयोजन

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 3 views

    दीपावली त्योहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट ने की व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 4 views

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 5 views

    1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 4 views

    शांतिकुंज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिव्राजक गरिमा शिविर का शुभारंभ

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 5 views

    एस0डी0आई0एम0 के छात्र-छात्राओं ने ‘ग्रेट वाईट ग्लोबल प्रा0लि0’ का औद्योगिक भ्रमण

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 6 views