हरिद्वार – अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन(बड़ा अखाड़ा) के संतो ने अपना समर्थन दिया। श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने दावा किया कि पहले उन्हें 13 में से 7 अखाड़ों का समर्थन प्राप्त था और अब बड़ा अखाड़ा को मिलाकर 8 अखाड़ों को समर्थन मिल गया है और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष वही हैं। बता दे कि कनखल स्थित बड़ा अखाड़ा में रात को बैठक हुई और बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में समर्थन का एलान किया गया।
“श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि बड़ा अखाड़े के जितने भी पंच हैं, सभी पंचों ने बैठक की और उसके बाद उन्हें समर्थन दिया है। अब उन्हे 8 अखाड़ों का समर्थन मिल गया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में सभी अखाड़े एक हो जाएंगे और उन्हे सबकी सेवा करने का मौका मिलेगा। प्रयागराज कुंभ मेले के लिए ही उन्हें समर्थन मिला है और अब आगे जाकर प्रयागराज कुंभ में जितने भी शेष कार्य बचे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के कुंभ को मेल को दिव्य और भव्य बनाने पर पूरा प्रयास किया जाएगा।