
आज दिनांक 11 दिसंबर 2025 को रामानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार में उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद, रुड़की से संचालित पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर की परीक्षा व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से शुरू हुई।
संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत डा० रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा संस्थान नकलविहिन परीक्षा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। केंद्र अधीक्षक सूरज राजपूत ने बताया कि प्रथम पाली में पॉलिटेक्निक तृतीय वर्ष एवं सांय पाली में पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। साथ ही उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष की परीक्षा दिनांक 12 दिसंबर 2025 से प्रस्तावित है।
