हरिद्वार, 15 अगस्त 2025
उत्तरी हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर परिसर में भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी महाराज की परंपराओं को बढ़ाते हुए एवं वर्तमान अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के निर्देश पर 79वां स्वतंत्रता दिवस पर भारत माता मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि ने ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को नमन किया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक गहन जिम्मेदारी है।
स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा, “हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर जो आज़ादी दिलाई, उसका संरक्षण करना हम सबका कर्तव्य है। आज़ादी केवल भाषणों या त्योहारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि हमारे व्यवहार, सोच और कार्यों में परिलक्षित होनी चाहिए।”
उन्होंने युवाओं से देश की सेवा, पर्यावरण की रक्षा और भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती की गई और देशभक्ति गीतों से वातावरण गूंज उठा। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, संत-महात्मा एवं श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हुए।
ध्वजारोहण में स्वामी कैलाशानंद गिरि,स्वामी ज्ञानानंद,उदय नारायण पाण्डेय,हरिहर जोशी,ओझा जी, अविजित चतुर्वेदी,नवीन शर्मा,आलोक कुमार,अखिलेश,बजरंग द्विवेदी,परशुराम आदि मौजूद रहे।