*खानपुर ब्लॉक की संपन्न*
*मोतीराम सैनी का हुआ सम्मान*
हरिद्वार — जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में हरिद्वार जनपद के *हर ब्लॉक* में पहली बार कराई जा रही है *ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप* के क्रम में खानपुर ब्लॉक की चैंपियनशिप *आरoपीo स्टेडियम* खानपुर में संपन्न हुई
हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न हुई *मास्टर्स गेम्स एथलेटिक चैंपियनशिप* में ग्राम मिर्जापुर (खानपुर ब्लॉक) निवासी मोतीराम सैनी ने *100 मीटर हर्डल्स दौड़* में *स्वर्ण पदक* व *लंबी कूद* में *कांस्य पदक* जीतकर अपने *हरिद्वार* जनपद व अपने *उत्तराखंड* राज्य का गौरव बढ़ाया है समापन के अवसर पर मोतीराम सैनी का फूल माला पहनाकर *सम्मान* किया गया खानपुर ब्लॉक के अपने समय के जाने माने एथलीट रहे अंकिता चौधरी निशु कुमार गुड्डू सैनी तथा भारत भूषण (सचिव) आदि ने फूलमाला पहनाकर *स्वर्ण पदक* विजेता मोतीराम सैनी का *सम्मान* किया
ब्लॉक चैंपियनशिप के विजेता बालक बालिकाओं को मोतीराम सैनी अंकिता चौधरी निशु कुमार गुड्डू सैनी आदि ने संयुक्त रूप से *प्रमाण पत्र* का वितरण कर सम्मानित किया सभी विजेता बालक बालिकाएं 11 मइ 2025 को *ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी* रुड़की हरिद्वार में संपन्न होने *जूनियर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप* में प्रतिभाग करेंगे
*डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप* मैं क्वालीफाई करने वाले बालक बालिकाओं को तिरुपति (*आंध्र प्रदेश*) मैं होने जा रही *नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट तिरुपति (आंध्र प्रदेश)* मैं भाग लेने हेतु *हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक टीम* में चुना जाएगा
ब्लॉक स्तरीय *एथलेटिक चैंपियनशिप* के क्रम में बहादराबाद ब्लॉक की *प्रथम चरण* की चैंपियनशिप *वीरांगना लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्राम बहादरपुर जट* मैं दिनांक 23 मइ 2025 दिन बुधवार को द्वितीय चरण में दिनांक 26 मइ 2025 दिन शनिवार को *डॉoहरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार* मैं तथा तृतीय व अंतिम चरण की चैंपियनशिप दिनांक 27 मइ 2025 दिन इतवार को *केoवीoएमo पब्लिक स्कूल बादशाहपुर निकट (शनि मंदिर)* लक्सर रोड मैं संपन्न कराई जाएगी
हरिद्वार जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के सभी *स्पोर्ट्सटीचर,,प्रशिक्षकगण,, खेल प्रेमी अभिभावकगण* से आग्रह है किसान परिवार में इस समय गेहूं की कटाई का कार्य होने के कारण कोई बालक बालिका रह गए हो तो वह एथलीट बालक बालिकाओं को अपने निकटतम *बहादराबाद ब्लॉक चैंपियनशिप* में प्रतिभाग कराकर व चैंपियनशिप को सफलता पूर्वक संपन्न कराकर अनुग्रहित करें
*डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार व डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकैडमी हरिद्वार उत्तराखंड* आपकी आभारी रहेगी