हरिद्वार। हनुमान घाट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महंत रवि पुरी महाराज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी भगवान हनुमान की पालकी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा राम घाट, विष्णु घाट से अपर रोड होते हुए हरकी पैड़ी पर भगवान हनुमान को स्नान कराकर बड़ा बाजार मोती बाजार होते हुए हनुमान घाट मंदिर पर संपन्न होगी। इस दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे।जिसमे साधु संत,व्यापारी ओर श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को जनपद हरिद्वार को एक वर्ष के भीतर टीबी मुक्त कराने का दिया लक्ष्य
*हरिद्वार 01 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद को मीजल्स – रूबेला, टी.बी.से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मीजल्स-रूबेला (MR) उन्मूलन कार्यक्रम…