हरिद्वार। रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट, हरिद्वार को उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “एक्सीलेंस इन टेक्निकल एजुकेशन इन उत्तराखंड” अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इस अवार्ड का आयोजन एक प्रतिष्ठित रिसर्च संस्थान द्वारा किया गया था, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा को यह प्रतिष्ठित सम्मान सौंपा। अवार्ड प्राप्त होने पर संस्थान के निदेशक ने इसे शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की सामूहिक मेहनत का परिणाम बताया और सभी को इस सफलता का श्रेय दिया।
संस्थान के अध्यक्ष ने दी बधाई
संस्थान के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ने पर संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान संस्थान की गुणवत्ता और उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है।
संस्थान की निरंतर प्रगति का संकल्प अवार्ड प्राप्त करने के बाद निदेशक वैभव शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि केवल एक पड़ाव है, संस्थान भविष्य में और भी नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा और छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता रहेगा।
यह सम्मान तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में रामानंद इंस्टीट्यूट की साख को और मजबूत करेगा तथा उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक साबित होगा।