*ग्राम वासियों ने हरिद्वार पुलिस के सम्मान में आयोजित किया सम्मान समारोह*
ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में लगातार अभियान चलाकर कर्यावाई की जा रही है इसी क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा ग्राम भौंरी में ग्राम वासियों के सहयोग से कच्ची शराब व अन्य नशा पूर्णता बंद करने के लिए विगत कुछ माह से लगातार मुहिम चलाई जा रही थी ।
इसी क्रम में नए साल के अवसर पर दिनांक 02/01/2025 को ग्राम भौंरी वासियों ने ग्राम भौंरी से कच्ची शराब पूर्णता बंद होने पर पुलिस के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान सभा आयोजित की गई तथा ग्राम वासियों द्वारा थाना बहादराबाद पुलिस का धन्यवाद किया गया ।