Haridwar इ एम ए द्वारा बालाजी इंस्टीट्यूट अलीपुर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें चिकित्सको एवं छात्रों ने चन्दन एवं फूलों से होली उत्सव मनाया। इस अवसर पर इ एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के पी एस चौहान ने कहा कि होली पर लोगों द्वारा सिंथेटिक रंगो का प्रयोग किया जाता है जिससे त्वचा एलर्जी एवं आंखों को नुक्सान पहुंचता है। चिकित्सकीय परामर्श से लोगों को जागरूक करना होगा कि होली का त्योहार प्राकृतिक रंगों से बड़ी सादगी के साथ मनाएं, किसी मरीज पर गीले रंगों का प्रयोग कतई ना करें। इस अवसर पर डा ऋचा आर्य, डॉ वी एल अलखानिया, डॉ सुरेंद्र कल्याण, डॉ एम टी अंसारी, डा गुलाम साबिर, डॉ चांद उस्मान,डॉ हीना कुशवाहा, डॉ लक्ष्मी कुशवाहा, शिवांगी कल्याण, विनीत सहगल, विशांत कुमार, संतोष सिसोदिया आदि ने होली को शांति पूर्ण एवं किसी को बिना कष्ट दिए मनाने की बात कही और शुभकामनाएं दी।
वैश्विक मंच में गूंजी भारतीय संस्कृति व योग दर्शन की ध्वनि
डॉ पंड्या ने की माननीय पोप लियो एवं इटलेयिन प्रधानमंत्री से भेंट हरिद्वार 22 जून। युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की प्रेरणा प्रकाश से ओतप्रोत भारतीय संस्कृति के संवाहक…