हरिद्वार 24 सितम्बर, 2024 । महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रा इकाई द्वारा आने वाली गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छ समाज हेतु गांधीवादी विचार’ विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास एवं युवाओं के व्यक्तित्व प्रगति हेतु गांधीवादी विचारों की प्रासंगिकता हमेशा से ही समाज में रही है। उन्होंने कहा क भविष्य में भी गांधी जी के स्वच्छता सम्बन्धी विचारों को महत्व रहेगा। प्रो. बत्रा ने रा.से.यो. की पृष्ठभूमि को प्रकाशित करते हुए बताया कि महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी वर्ष पर रा.से.यो. की औपचारिक शुरूआत डाॅ. वी.के.आर.वी.राव द्वारा तात्कालिक सभी राज्यों के 37 विश्वविद्यालयों से 24 सितम्बर, 1969 से प्रारम्भ की गयी। साथ ही छात्राओं से स्वयं से पहले आप को सार्थक करने की अपील करते हुए प्रेरणादायी संवाद स्थापित किया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगे आने वाला दौर युवाओं एवं गांधीवादी विचारों का है, क्योंकि स्वच्छता पर ही सामाजिक स्वास्थ्य निर्भर करता है एवं स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक सामाजिक प्रासंगिकता रखती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 वर्ष पूर्ण होने पर छात्रा स्वयंसेविकाओं द्वारा निरन्तर किये जाने वाले सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय सेवा हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में शालिनी बी.ए. पंचम सेमेस्टर ने प्रथम, यासमीन बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय तथा बी.काॅम. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कीर्ति सिंह ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन डाॅ. लता शर्मा, श्रीमती रूचिता सक्सेना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिव कुमार चैहान, डाॅ. वन्दना सिंह, कु. शाहीन, कु. भव्या भगत, कु. साक्षी, मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित रा.से.यो. की स्वयंसेविकाओं में शालिनी, शगुन, निधि, नेहा, यासमीन पूर्णिमा, वैष्णवी, कंचन, कशिश ठाकुर, खुशी आदि उपस्थित रहे।