हरिद्वार, 28 सितम्बर। शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश हमेशा शहीदों का ऋणी रहेगा। देश का आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदे आजम भगत सिंह देश के नायक है। वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने शहीदों की गाथाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे युवा पीढ़ी उससे प्रेरणा ले सके। सुनील प्रजापित ने कहा कि देश को पराधीनता से आजाद कराने के लिए सरदार भगत सिंह युवा अवस्था में ही अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। उनका जीवन दर्शन हमेशा देश को प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर बृजमोहन शर्मा, विष्णु पंडित, बाबूराम शास्त्री, आयुष्मान, अर्णव आदि मौजूद रहे।
Haridwar राष्ट्रीय व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मण्डल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन दिया
हरिद्वार।आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल ने हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन…