17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जनपद में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों के सफल आयोजन हेतु जनपद के प्रभारी मंत्री एवं सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए- डॉ आर राजेश कुमार

*जनपद में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों की सफलता के लिए रोस्टर तैयार कर सभी जनप्रतिनिधियों,ग्राम प्रधानों, जिलास्तरीय अधिकारियों को रोस्टर प्लान उपलब्ध कराया जाए*

*17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में की गई बैठक आयोजित*

* *निकक्ष मित्र योजना में उत्तराखंड प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय आधिकारियों से एक एक निकक्ष रोगियों को गोद लेने की गई अपील*

*स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने संभाली कमान, प्रदेशभर में स्वास्थ्य पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा*

*जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने स्वस्थ्य सचिव का पुष्पगुच्छ भेट कर किया स्वागत।*

हरिद्वार 09 सितंबर 2025

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे प्रदेश में “स्वास्थ्य पखवाड़ा” आयोजित किए जाएंगे,इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा,विधायक भगवानपुर ममता राकेश सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी बैठक में शामिल हुए।   

बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए लगातार ठोस प्रयास कर रही है। “स्वास्थ्य पखवाड़ा” इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसका उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना है, बल्कि लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करना और स्वैच्छिक भागीदारी को बढ़ावा देना भी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य पखवाड़े को सफल बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए और प्रत्येक स्तर पर उसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि समाज का हर वर्ग इससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने इस अभियान में जनपद प्रभारी मंत्री ,सासंद,विधायकों,महापौर,जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पार्षदों,ग्राम प्रधानों सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारियों की भागीदारी सुनाश्चित कराई जाए।

उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला चिकित्सालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,निजी मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों में आयोजित वाले स्वास्थ्य पखवाड़े के लिए रोस्टर तैयार कर सभी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम का सफल बनाए जा सके,उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य कैंपों के माध्यम से विशेष कर महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष जोर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी स्तर तक विशेषज्ञ शिविर आयोजित किए जाएंगे इसमें हृदय रोग, मधुमेह,प्रसूति स्त्री रोग,बाल रोग एवं अन्य गंभीर बीमारियों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे,साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रक्त दान शिविर भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने निकक्ष योजना के सफल क्रियावाहन के लिए प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाने के लिए जनपद में क्षयरोग से पीड़ित व्यक्तियों को सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से गोद लेने की अपील की।

उन्होंने जनपद में सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इस पर किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए,उन्होंने जनपद में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निरंतर निगरानी के निर्देश दिए तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत संचालित नहीं हो रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए।

उन्होंने जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए ।

जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य सचिव को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।उन्होंने सचिव को आश्वस्त किया है कि स्वास्थ्य पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के माध्यम से जो भी कार्यवाही एवं जो भी व्यवस्थाएं,सुविधाएं के साथ ही व्यापक स्तर से प्रचार प्रसार भी कराया जाएगा जिससे कि सभी जनपद वासियों को स्वास्थ्य शिविरो का लाभ मिल सके।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरो के कार्ययोजना के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

बैठक में विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा,विधायक भगवानपुर ममता राकेश,मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह,परियोजना निर्देशक के एन तिवारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,डॉ कोमल सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    आपसी एकजुटता से ही ऑटो चालकों की समस्याओं का होगा समाधान : अनिरूद्ध भाटी

    पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसियेशन ललतारौ पुल, हरिद्वार के चुनाव में सर्वसम्मिति से जीवानन्द भट्ट बने अध्यक्ष सप्ताह भर में किया जायेगा कार्यकारिणी का गठन हरिद्वार, 30 दिसम्बर। पंचपुरी ऑटो…

    संकटमोचन हनुमान मंदिर में गूंजेगी हनुमान भक्ति की स्वरलहरी, होगा भव्य सुंदरकांड का पाठ

    ​हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध निरंजनी अखाड़े स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आगामी नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर को भक्तिमय वातावरण देखने को मिलेगा। भक्तों द्वारा शाम को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    आपसी एकजुटता से ही ऑटो चालकों की समस्याओं का होगा समाधान : अनिरूद्ध भाटी

    • By Admin
    • December 30, 2025
    • 9 views

    संकटमोचन हनुमान मंदिर में गूंजेगी हनुमान भक्ति की स्वरलहरी, होगा भव्य सुंदरकांड का पाठ

    • By Admin
    • December 30, 2025
    • 11 views

    हरिद्वार के एमसीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन

    • By Admin
    • December 30, 2025
    • 10 views

    संरक्षक मंडल ने किया नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत

    • By Admin
    • December 29, 2025
    • 8 views

    सनातन धर्म एवं सामाजिक सद्भाव पर केंद्रित कार्यक्रम संपन्न

    • By Admin
    • December 29, 2025
    • 13 views

    एम सी एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

    • By Admin
    • December 29, 2025
    • 15 views