हरिद्वार, 19 जुलाई: सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। लाखों की संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता सरदार रमणीक सिंह उर्फ चीकू ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ कांवड़ पटरी मार्ग पर सेवा शिविर लगाकर कांवड़ियों को बिस्कुट वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान रमणीक सिंह ने स्वयं अपने हाथों से कांवड़ियों को बिस्कुट के पैकेट बांटे और उनकी यात्रा की सुख-शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण की प्रतीक भी है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु कठिन यात्रा करते हैं और इस दौरान हम सबका दायित्व है कि हम उनका स्वागत और सेवा करें।
सरदार रमणीक सिंह ने आगे कहा, “यह सेवा कार्य कोई राजनीति से प्रेरित नहीं है, बल्कि मेरे व्यक्तिगत धर्म और समाज सेवा की भावना से जुड़ा है। हम सभी को मिलकर इस धार्मिक उत्सव में सहयोग देना चाहिए, ताकि कोई भी यात्री किसी कठिनाई का सामना न करे।”
दिनेश व्यास,परमजीत सिंह,सचिन जॉन,गिरीश शुक्ला,चंद्र मोहन सक्सेना,अंकित,अजित सिंह,हरीश भाटिया, राजू,संजय शर्मा आदि मौजूद रहे