*नवोदय नगर स्थित शोरूम को बनाया था अपना निशाना*
*करीब 6 लाख रुपए क इलेक्ट्रॉनिक सामान पर किया था हाथ साफ*
*हरिद्वार*
दिनांक 31/08/2024 को थाना स्थानीय पर संचित डागर पुत्र रामकुमार डागर निवासी D- 23 शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार ने थाने सिडकुल पर आकर एक लिखित तहरीर, जिसमें दिनांक 29/30 अगस्त की रात अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के शोरूम अधिराज होम एप्लायंस नवोदय नगर से करीब 6 लाख रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया गया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 449 / 2024 धारा 305 (1)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया व मुखबिर खास की मदद से दिनांक 12/09/24 को रावली महदूद में एक किराए के मकान से देव मिश्रा को शोरूम से चुराए हुए मोबाइल फोन,टेबलेट आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ धारा 317(B) 305(A) 331(4)BNS में हिरासत में लिया गया। विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
*बरामदगी माल*
1. मोबाइल फोन-02
2. टैब -01
3. बैटरी साउंड स्पीकर जेबीएल कंपनी -01
4. कैमरा सोनी कंपनी -01
5. हेयर ट्रीमर मशीन -01
6. घड़ियां ओप्पो कंपनी-05
7. घड़ी सैमसंग कंपनी-01
8. बर्ड्स पॉन्ड्स-03
9. चार्जर -05
*पकड़ा गया आरोपी-*
देव मिश्रा पुत्र आदेश मिश्रा निवासी बीसलपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0स 46/2021 धारा 380,411 भादवि
2- मु0अ0स 171/2021 धारा 379,411 भादवि
3- मु0अ0स 329/2021 धारा 380,457,411 भादवि
4-मु0अ0स 206/2024 धारा 380,411 भादवि
*पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी
2. एएसआई हरीश चंद
3. कांस्टेबल गजेंद्र प्रसाद
4. कांस्टेबल ललित बोरा
5. कांस्टेबल पदम (सीआईयू हरिद्वार)