भगवानपुर तहसील दिवस में क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 49 शिकायतें की गई दर्ज

* *तहसील दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण शेष शिकायतों का संबंधित विभागों के प्रेषित करते हुए त्वरित निस्तारित करने के दिए निर्देश।*

* *तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित करें निस्तारित जिलाधिकारी।                                                                                                                                                                                        *हरिद्वार 20 मई 2025* क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार भगवानपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनता द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 49 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें 15 शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों को जल्द से जल्द समाधान करने के संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। तहसील दिवस में मुख्यतः शिकायतें राजस्व विभाग से सम्ब्ंधित भूमि विवाद, सिंचाई, विद्युत व्यवस्था आदि समस्या प्रमुखता से रखी गई।

तहसील दिवस में पुष्पादेवी निवासी मक्कखनपुर ने अपने आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उनकी जमीन पर अन्य व्यक्त् िद्वारा अतिक्रमण किया गया है की शिकायत दर्ज की जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार भगवानपुर को दोनों पक्षों से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सुलेमान निवासी सिरचंदी ने अवगत कराया कि उनकी जमीन पर सरकारी अस्पताल बनाया जा रहा है उसके बदले उन्हें जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने एसओसी को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीताराम ग्राम इब्राहिमपुर ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा एक अवैध नाले का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर अवैध निर्माण को रोकने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने एसओसी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रामेश्वर निवासी इब्राहिमपुर ने मसाही परगना में पाइप लाइन टूटने से पिछले एक हफ्ते से पानी की बर्बादी हो रही है तथा किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिसको लेकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ट्यूबवेल को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इरफान अहमद निवासी ग्राम चोली शहाबुद्दीनपुर ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि गांव सोनाली नदी के पास बसा हुआ गॉव में उपजाऊ भूमि को सोनाली नदी के तेज बहाव से कटाव हो रहा है, भूमि और अन्य संपति को बचाने हेतु तटबंध बनवाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को स्थलीय निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सदाम निवासी भगवानपुर नें नेशनल हाइवे से लेकर कालीराम राकेश गेट तक सड़क पर अतिक्रमण हटाने को लेकर मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ भगवानपुर को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि तहसील दिवस में आम जनता द्वारा जो भी समस्याएं और शिकायतें दर्ज कराई जाती है उन्हें सभी अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के अंतर्गत संवेदनशीलता के साथ उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करे, दर्ज शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार से की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने पिछले तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा करते हुए ऐसे विभागों को कड़े निर्देश दिए है कि जिनके द्वारा अभी तक शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया है तो वह तत्काल शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करे, यदि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा शिकायतों का निस्तारण समय के अंतर्गत नही किया जाता है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि तहसील दिवस में जो भी शिकायतें दर्ज की गई है उन पर संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में पूर्ण विवरण सहित आगामी तहसील दिवस में स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत किया है कि बिना सूचना एवं आधी अधूरी सूचना के तहसील दिवस में उपस्थित होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, सीएमओ आरके सिंह, एसपी देहात शेखर सुयाल, उपजिलाधिकारी अजयरवीर सिंह ,परियोजना निदेशक के.एन तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, बीडीओ आलोक गार्गेय, तहसीलदार दयाराम सहित संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

———

  • Related Posts

    रामानन्द इंस्टीट्यूट में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षा शुरू

    आज दिनांक 06 दिसंबर 2025 को रामानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से शुरू हुई।…

    मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में सूचना महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित समितियों द्वारा पत्रकारों के कल्याण एवं सम्मान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

    *पत्रकार कल्याण कोष से पन्द्रह दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों के साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त दो पत्रकारों को रू. 05-05 लाख की सहायता स्वीकृत करने की संस्तुति* *चार वरिष्ठ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    रामानन्द इंस्टीट्यूट में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षा शुरू

    • By Admin
    • December 6, 2025
    • 3 views

    मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में सूचना महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित समितियों द्वारा पत्रकारों के कल्याण एवं सम्मान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 4 views

    राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम 

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 6 views

    नर्सिंग भर्ती को लेकर युवाओं को गुमराह न करे विपक्षः डॉ. धन सिंह रावत

    • By Admin
    • December 4, 2025
    • 5 views

    शहर व्यापार मंडल ने अवैध अतिक्रमणकारियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ दिया पुलिस को ज्ञापन 

    • By Admin
    • December 4, 2025
    • 8 views

    पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी

    • By Admin
    • December 4, 2025
    • 5 views