देवाल । संवाददाता रविवार तड़के से मौसम का मिजाज बिगड़ गया और बारिश हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। रात के समय तेज बारिश होने लगी। घाटी के बेदनी आली, बगजी बुग्याल, रूप कुंड, बगुवावासा बधाण गढ़ी, लोहाजंग, वाण, दिदिना, घेस , वाण , पिनाऊ , सौरीगांड, झलकियां, कुंवारी रामपुर आदि गांवों व ऊंची चोटियों पर हिमपात होने से नीचे इलाकों शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े व अलाव जला कर ठंड से बच रहे हैं। एक बार फिर तापमान भारी गिरावट आई है। रविवार को दस बजे मौसम खुला फिर दोपहर बाद बादल छाए रहे। उच्च हिमालई क्षेत्र मे हल्की बर्फबारी का हो रही हैं।
कच्ची शराब पर कार्यवाही करते हुए पथरी पुलिस ने 3,000 लीटर लाहन नष्ट किया
*निगरानी हेतु पुलिस कर रही है ड्रोन का प्रयोग* आगामी त्यौहारों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में थाना पथरी पुलिस द्वारा आज…