
सही जगह निवेश से भविष्य होता हैं सुरक्षित- राजीव जैन
हरिद्वार 10 नवम्बर 2025
आज एस एम जे एन महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, वाणिज्य संकाय एवं सह सहयोगी राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में युवा नागरिकों हेतु वित्तीय शिक्षा पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के उदघाटन सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने छात्रों को वित्तीय साक्षरता के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता दैनिक जीवन को सुगम बनाने की महत्वपूर्ण सीढ़ी है। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के विषय में भी बताया और साइबर ठगी से सचेत रहने की सलाह दी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता श्री राजीव जैन (सेबी स्मार्ट ट्रेनर )एवं उनके सहयोगी श्री जलज जैन एवं प्रतीक कश्यप जी का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। तकनीकी सत्र में श्री राजीव जैन ने सेबी के विषय में जानकारी देते हुए छात्रों को विनियोग के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि सही समय पर और सही जगह किया गया निवेश भविष्य सुरक्षित रखने की क्षमता रखता हैं। कार्यक्रम के संयोजक मंडल में डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, डॉ पल्लवी, डॉ मीनाक्षी शर्मा, भव्या भगत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दिव्यांशु नेगी, दिव्यांशु, अंजलि सैनी, विकास चौहान सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने अति उत्साहित होकर बढ़-चढ़कर प्रति भाग लिया।
