हाईकोर्ट इलाहाबाद में 10 साल प्रैक्टिस करने के बाद बाबा बने दुष्कर्मी साधु को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

*हरिद्वार पुलिस ने फिर किया दिवाली बाद बड़ा धमाका गूंज दूर-दूर तक*

*कप्तान के कड़े दिशा निर्देशन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस उठा रही बड़े-बड़े रहस्यों से पर्दा*

*भरी सभा में महासचिव के पद से निष्कासित किए जाने से था नाराज, अंतरंग वीडियो किए वायरल*

*सांसारिक मोह माया छोड़कर बना था साधु, आश्रम देख नियत पलटी, बनना चाहता था आश्रम का मालिक, अब जा रहा है जेल*

*सीओ सिटी की सटीक रणनीति के चलते पकड़ा गया साध्वी के साथ दुष्कर्म करने वाला साधु, भेजा जेल*

*थाना कनखल में एससी एसटी एवं अन्य गंभीर धाराओं में अभियोग था पंजीकृत*

*शातिर अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार बदल रहा था ठिकाने, मोबाइल कर लेता था

जनपद हरिद्वार में एक से बढ़कर एक आश्रम हैं जो पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखते हैं लेकिन इन आश्रमों में से कुछ की राजनीति भी कमोबेश उतनी ही बड़ी है। विगत वर्षों में आश्रमों की बेशकीमती संपत्तियों को हथियाने के एक से बढ़कर एक मामले सामने आ रहे हैं जो समाज में चर्चा का विषय बन रहे हैं।

ताजा मामला हरिद्वार के एक आश्रम की संपत्ति को हथियाने में नाकाम रहने पर कथित वकील से बने साधु द्वारा साध्वी के साथ अंतरंग वीडियो व अश्लील मैसेज को वायरल किए जाने का है।

*वीडियो वायरल करने पर साध्वी ने कराया मुकदमा दर्ज–*

दिनाक 27.09.2024 को वादिया (साध्वी) द्वारा अशोक कुमार वर्मा पुत्र लालमणी निवासी मिर्जापुर मु0नगर हाल पता बजरीवाला बैरागी कैम्प के विरुद्ध वादिया को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर अंतरंग वीडियो व अश्लील मैसेज वायरल करने के सम्बन्ध मे थाना कनखल मे धारा 376.328.323.506 भादवि व 3(B) SC/ST ACT व 67 IT ACT का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

जिसकी कुशल विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल द्वारा सम्पादित की जा रही है।

*एसएसपी का दिशा-निर्देशन–*

महिला संबंधी अपराध के प्रति बेहद संजीदा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर जूही मनराल को कानूनी कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।

*क्या था मामला–*

अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा व वादिया/पीड़िता साध्वी दोनों स्वर्गीय स्वामी नित्यानंद के आश्रम में रहे हैं। कनखल स्थित वाल्मीकि आश्रम के महंत स्वामी नित्यानंद की कोविड के दौरान वर्ष 2021 में मृत्यु के पश्चात उनके षोडशी भंडारे के दिन अभियुक्त की मुलाकात पीड़िता साध्वी से हुई जो कुछ दिनों की मुलाकात के बाद अच्छी बातचीत में बदल गई।

महंत स्वामी नित्यानंद की मृत्यु के पश्चात वाल्मीकि आश्रम के ट्रस्ट में पीड़िता/साध्वी को अध्यक्ष चुना गया और साध्वी द्वारा अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा को ट्रस्ट का महासचिव बना दिया गया जो अब महासचिव होने के कारण आश्रम में ही रहने लगा। जहां आश्रम में रहने के कारण दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई।

वक्त बीतने के साथ-साथ अभियुक्त आश्रम की गद्दी में बैठने का प्रबल दावेदार बन रहा था जिससे सीधे-सीधे साध्वी का नुकसान होना तय था जिस कारण धीरे-धीरे ये बात साध्वी को बुरी लगने लगी।

इस कारण वर्ष 2022 में स्वामी नित्यानंद की पहली पुण्यतिथि में साध्वी/पीड़िता द्वारा सबके बीच अभियुक्त को बेइज्जत करते हुए महासचिव के पद से हटा दिया गया।

अभियुक्त द्वारा इस दौरान आश्रम में पुनः आने का प्रयास किया गया परंतु साध्वी द्वारा स्पष्ट मना कर दिया गया।

*मोह माया छोड़कर साधु बना था अभियुक्त–*

अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि वह शादीशुदा है जिसके बच्चे भी हैं लेकिन संसार से मोह माया भंग हो जाने पर वह सब कुछ छोड़कर साधु संतों की सेवा में लग गया और हरिद्वार आ गया जहां उसकी मुलाकात पीड़िता साध्वी से हुई।

*इसलिए वीडियो किया वायरल–*

अभियुक्त वादीया के आश्रम को हथियाना चाहता था तथा उसका स्वामित्व खुद चाहता था लेकिन वादिया द्वारा जब उसको आश्रम में आने की इजाजत नहीं दी गई और भरी सभा में बेइज्जत करते हुए आश्रम के महासचिव पद से भी हटा दिया व इसके बाद भी 1 वर्ष तक वह ट्रस्ट में कुछ नहीं रहा तो नाराज होकर उसने वादीया/पीड़िता के साथ के अंतरंग वीडियो व अश्लील मैसेज व्हाट्सएप पर वायरल कर दिए।

*इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत कर चुका अभियुक्त–*

अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा 10 वर्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट (उत्तर प्रदेश) में प्रैक्टिस कर चुका था जिस कारण कानून के हर प्रकार के दांव-पेंच एवं पुलिस द्वारा उस तक पहुंचने के हर रास्ते को बख़ूबी जानता था इसीलिए मोबाइल नंबर इत्यादि सभी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होने के बावजूद भी पुलिस का इसके पास तक पहुंचना आसान नहीं था।

*सीओ सिटी की कुशल रणनीति से पकड़ा गया अभियुक्त–*

अभियुक्त इतना शातिर था कि बार-बार अपना पता बदल रहा था और सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी उसके द्वारा बंद कर दिए गए थे। मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ कर लिया था एवं जिन-जिन स्थानों से उसका संबंध था उन सभी स्थानों से उसने किनारा कर लिया था इन परिस्थितियों ने उसका पकड़ा जाना बेहद मुश्किल हो गया था।

इस पर सीओ सिटी जूही मनराल द्वारा रणनीति में बदलाव करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया एवं सही इनपुट मिलने पर थाना कनखल को अवगत कराया गया और अपने निकट पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमें गठित कर सही कार्य योजना पर काम करते हुए शातिर अभियुक्त अशोक कुमार वर्मा को कल दिनांक 03.11.2024 को बजरीवाला, बैरागी कैम्प से दबोच कर वह मोबाइल भी बरामद किया गया जिससे अश्लील वीडियो वायरल किया गया था।

*अभियुक्त को भेजा जेल–*

सीओ सिटी द्वारा प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

*कप्तान का नेतृत्व एवं हरिद्वार पुलिस की सराहना–*

महिला संबंधी अपराधों के प्रति बेहद सजग कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व एवं हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।

*नाम पता आरोपी*

अशोक कुमार वर्मा पुत्र लाल मणी वर्मा निवासी गांव सबरी नई दशमी कोतवाली मिर्जापुर मु0नगर उत्तर प्रदेश हाल पता बजरीवाला बैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार।

*बरामदगी*

एक अदद मोबाईल फोन जिसके माध्यम से वीडियो वायरल किया गया था ।

पुलिस टीम –

1- जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार

2- मनोज नौटियाल थानाध्यक्ष थाना कनखल

3- चरण सिहं चौहान प्रभारी चौकी जगजीतपुर

4- हे0कां0 शूरबीर सिहं रावत

5-हे0कां0 जसबीर सिहं चौहान

6- कां0 प्रलव चौहान

  • Related Posts

    भाजपा का मूल मंत्र सेवा और समर्पण है:आशुतोष शर्मा 

    हरिद्वार, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जगजीतपुर हरिद्वार पर अटल स्मृति वर्ष व वीर बाल दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कार्यशाला…

    जीटो उत्तराखंड प्रभाग का गठन, संदीप जैन बने अध्यक्ष

    हरिद्वार, संवाददाता। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन(जीटो) के उत्तराखंड प्रभाग की स्थापना की गई। उद्योगपति एवं समाजसेवी संदीप जैन को जीटो के उत्तराखंड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    भाजपा का मूल मंत्र सेवा और समर्पण है:आशुतोष शर्मा 

    • By Admin
    • December 21, 2025
    • 3 views

    जीटो उत्तराखंड प्रभाग का गठन, संदीप जैन बने अध्यक्ष

    • By Admin
    • December 21, 2025
    • 5 views

    अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से सन्यास दीक्षा लेंगे नरेश शर्मा

    • By Admin
    • December 21, 2025
    • 5 views

    जर्मनी की सिटी फ्रैंकफर्ट की संसद में श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मां गंगा की महिमा को लेकर संबोधन दिया

    • By Admin
    • December 21, 2025
    • 5 views

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हरिद्वार के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल

    • By Admin
    • December 20, 2025
    • 3 views

    सेवा दिवस के रूप में बनाया गया हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत का जन्मदिन

    • By Admin
    • December 20, 2025
    • 5 views