हरकी पैड़ी के समीप गऊ घाट पर कमेटी की बैठक आयोजित
हरिद्वार। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की भव्य तैयारियाँ जोरों पर हैं। हरकी पैड़ी के समीप गऊ घाट पर महोत्सव आयोजन समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें 57वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। संयोजक राजू वधावन ने बताया कि इस बार का आयोजन पहले से अधिक भव्य और आकर्षक होगा। राधा-कृष्ण झांकी और रामदरबार इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेंगे, वहीं बाहर से आने वाले कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे।
उप संयोजक गोपाल कृष्ण गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव की शुरुआत ब्रह्मलीन महंत ब्रह्मपुरी महाराज द्वारा की गई थी। उन्हीं की प्रेरणा और कृपा से आज यह आयोजन 57वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। आयोजन समिति ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी धार्मिक सोच और मार्गदर्शन ने इस महोत्सव को एक परंपरा में बदल दिया है।
बैठक में महोत्सव के सफल संचालन के लिए जिम्मेदारियाँ बांटी गईं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। कोषाध्यक्ष सतीश उर्फ काका और उप कोषाध्यक्ष पंकज लाली ने आर्थिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं, निदेशक गोपाल मोती, प्रेम कुमार और विशेष सहयोगी अरविंद बबली सहित सभी सदस्यों ने अपने सुझाव रखे।
बैठक में पार्षद सुमित चौधरी, कमल खड़का, नीटू वधावन, मंगल वर्मा, आशु, ऋषभ, प्रिंस, चिराग, अमित कश्यप, आनंद विरमानी, राजू मल्होत्रा, संजय मल्होत्रा, इंद्र राज लालू, धीरज कुमार बंटी, रवि अग्रवाल, सम्मी अरोड़ा, किशोर खुराना, नरेश वेदी, बादल गोस्वामी, बिंद्रावन बिहारी, संजय बजाज, गगन तलवार, दिलीप, विशाल ठाकुर, विजय तलवार, हर्षित शर्मा, अरुण कुमार, भोला कुमार, सूरज शर्मा, देवराज खुराना, पंकज वशिष्ठ, सचिन जयपुर, विकास शर्मा, गिरधारी लाल शर्मा, राजेश कुमार, महेंद्र अरोड़ा, सतेंद्र वर्मा, वेद प्रकाश बत्रा, काकू बिरला, महेश जैन, गुड्डू, राम किशोर, नानक चंद, आदेश मारवाड़ी, नानक चंद अग्रवाल, राहुल, गोविंदा, प्रेम पाल गट्टू समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे महोत्सव में सपरिवार पहुँचकर इस पावन अवसर का लाभ उठाएँ और श्रीकृष्ण भक्ति में लीन हों।