हरिद्वार 9 अप्रेल। स्वामी दर्षनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी हरिद्वार के बीबीए एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं वी-मार्क इण्डिया लिमिटेड, कलियर, हरिद्वार का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर संस्थान की निदेषक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु कलियर स्थित फैक्ट्री में ले जाया गया है। भ्रमण पर संस्थान की और से दिव्या राजपूत एवं विकास अग्रवाल ने विद्यार्थियों का मार्ग दर्षन किया।
भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियो में अंष गुप्ता, डेविड, गौरव, उर्वषी चौहान, मानवी चौहान, नीरू चौहान, श्रेया वाष्णेय, अंजली राठी, आयुष सोलंकी, दिव्या सकसेना, मो0 अफजल, जाहन्वी नेगी, रवनीत कौर, वंषीका, कृष्णा, आदित्य,, वैषाली, नितिन कुमार, कीर्ति,षालिनी, स्रीष्टी रावत, सिमरन, दिव्या एवं तरनप्रीत आदि थे।