सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप

*आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष*

*कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य*

देहरादून, 18 जुलाई 2025

सूबे के राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, डाटा साइंस और उद्यमिता जैसे भविष्योन्मुखी विषयों में दक्ष बनाया जायेगा। इसके लिये उच्च शिक्षा विभाग ने इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू किया है। छात्र-छात्राओं को इन संस्थानों के पाठ्यक्रमों के चयन का विकल्प दिया गया है और वह अपनी रेगुलर पढ़ाई के साथ इन कोर्स को कर सकेंगे।

निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. कमल किशोर पाण्डे के मुताबिक प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में एन.सी.आर.एफ (नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क) की गाइडलाइन के अनुरूप पाठ्यक्रमों में डिजिटल कौशल व उद्यमिता जैसे विषयों को इसी शैक्षणिक सत्र से प्रभावी रूप से लागू किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक सहित जीवन कौशल जैसे पाठ्यक्रम छात्रों को आसानी से सुलभ हो इसके लिये सेतु आयोग के सहयोग से इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप के साथ त्रिपक्षीय एमओयू साइन किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के पास इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप के पाठ्यक्रमों के चयन का विकल्प रहेगा। जो छात्र संशोधित पाठ्यक्रम से आच्छादित नहीं है उनको भी इन कौशल पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने का अवसर दिया गया है। ताकि वह तकनीकी दक्षता अर्जित कर अपने कौशल को नई ऊंचाईयों तक पहुंचा सके।

प्रो. पाण्डे ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इमर्जिंग टेक व एण्टरप्रेन्यूरशिप एण्ड न्यू वेन्चर क्रिएशन का कोर्स किसी भी स्ट्रीम का छात्र प्रथम वर्ष से ही प्रोग्रेसिव मोड़ में कर सकता है। वाधवानी समूह के जीवन कौशल का कोर्स छात्र अंतिम वर्ष में ले सकते हैं, इस कोर्स को यूजीसी ने भी मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय परिसरों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं भी इन कोर्स को कर सकते हैं। जबकि कला एवं मानविकी संवर्ग के छात्र-छात्राओं को एक सेमेस्टर में डाटा साइंस का कोर्स करना अनिवार्य होगा। इससे छात्र-छात्राएं नियत क्रेडिट के अतिरिक्त भी क्रेडिट प्राप्त कर सकेंगे, जो उनके अंक प्रमाण पत्र में प्रदर्शित किये जायेंगे।

*बयान*

सूबे के युवाओं को कौशल युक्त शिक्षा देना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। छात्र-छात्राओं के करियर की दिशा तय करने वाले विशेष पाठ्यक्रमों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इमर्जिंग टेक, डाटा साइंस व एण्टरप्रेन्यूरशिप एण्ड न्यू वेन्चर क्रिएशन के लिये देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक व तकनीकी संस्थानों के साथ अनुबंध किया गया है। उम्मीद है कि प्रदेश का युवा इसका लाभ उठाकर अपने सपनों का साकार करेगा। – *डॉ. धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड

  • Related Posts

    सनातन धम का सबसे बड़ा पर्व है दीपावली:स्वामी राजराजेश्वराश्रम

    दीपावली का मूल भाव अंधकार को दूर भगाना है:स्वामी कैलाशानंद गिरि दीपावली अंधकार से प्रकार की और जाने का संदेश देती है:श्रीमहंत रविंद्रपुरी हरिद्वार, 19 सितम्बर। जगद्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज…

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सनातन धम का सबसे बड़ा पर्व है दीपावली:स्वामी राजराजेश्वराश्रम

    • By Admin
    • October 19, 2025
    • 3 views

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

    • By Admin
    • October 19, 2025
    • 5 views

    एम सी एस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपोत्सव का भव्य आयोजन, रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह

    • By Admin
    • October 18, 2025
    • 5 views

    दीपावली पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज का देशवासियों को संदेश ‘फ्रेंडली दीपोत्सव मनाएं, मिट्टी के दीए जलाएं’

    • By Admin
    • October 18, 2025
    • 7 views

    भारत की संस्कृति और सभ्यता के लिए जीवनदायिनी हैं मां गंगा: प्रो बत्रा

    • By Admin
    • October 17, 2025
    • 7 views

    रामानंद इंस्टिट्यूट क्रिकेट फाइनल फैकल्टी टीम रही विजयी

    • By Admin
    • October 17, 2025
    • 8 views