सांस्कृतिक उन्नयन हेतु दो और ज्योति कलश रथ रवाना

हरिद्वार १० जून।

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथ यात्रा एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अभियान है, यह यात्रा परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी तथा सिद्ध अखण्ड दीपक का शताब्दी वर्ष २०२६ के अवसर पर आयोजित की जा रही है। गायत्री परिवार की संस्थापिका परम वंदनीया माताजी की जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत दो और ज्योति कलश रथ का पूजन कर उप्र के लिए रवाना किया गया। ये ६ जून को विदा की गयी दो ज्योति कलश रथ के अलावा हैं। ये चारों ज्योति कलश रथ उप्र के सम्पूर्ण ७५ जनपदों में आध्यात्मिक चेतना व सांस्कृतिक संवर्धन के लिए घर-घर प्रकाश पहुंचायेगी।

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या एवं व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने दो और ज्योति कलश रथ का वैदिक कर्मकाण्ड के साथ पूजन किया। ये रथ उप्र के सभी जिलों में एक वर्ष तक भ्रमण करेंगे।

इस अवसर पर युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह ज्योति कलश रथ शांतिकुंज स्थित  सिद्ध अखण्ड दीप से प्रकाश पुंज लेकर सम्पूर्ण उप्र में जायेगा और जन जन को आलोकित करेगा। ये रथ गाँव-गाँव, नगर-नगर जाकर परम वंदनीया माताजी के जीवन-संदेश, सिद्ध अखंड दीप की आभा तथा पवित्रता, सद्भावना व दिव्यता की प्रेरणा लेकर जनमानस से सीधे संवाद करेंगे। इन ज्योति कलश रथों के माध्यम से न सिर्फ परम वंदनीया माताजी के जीवन-मूल्यों और सिद्ध अखण्ड दीप की दिव्यता का प्रसार होगा, बल्कि समाज में सकारात्मकता, एकता, एवं सांस्कृतिक जागरण की भावना को भी बल मिलेगा। युवा आइकॉन ने अपने संदेश में कहा कि यह अभियान केवल धार्मिक या आध्यात्मिक यात्रा नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक पुनर्जागरण की मुहिम है, जो लोगों को आत्मबोध, सेवा, संस्कार और समाजनिर्माण की ओर उन्मुख करेगा। व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि ने बताया कि आज रवाना हुए रथ में से एक अयोध्या, सुल्तानपुर, बहराइच, लखनऊ, कानपुर बाराबंकी एवं निकटवर्ती जनपदों तथा दूसरा रथ वाराणसी, गोरखपुर, चित्रकुट, देवरिया आदि जनपदों में भ्रमण करेगा और जन जागरण का कार्यक्रम चलाएगा।

इस अवसर पर शांतिकुंज स्थित उप्र जोन समन्वयक श्री नरेन्द्र ठाकुर सहित उप्र से आये अनेक कर्मठ कार्यकत्र्ता एवं ज्योति कलश रथ यात्रा से जुड़े परिजन भी उपस्थित रहे।

————————————–

समाज की रीढ़ की तरह होता है युवा : डॉ चिन्मय पण्ड्या

शांतिकुंज में तीन दिवसीय युवा जागरण शिविर का शुभारंभ, छग के सात सौ अधिक युवा शामिल

हरिद्वार १० जून।

शांतिकुंज में तीन दिवसीय युवा जागरण शिविर का आज शुभारंभ हुआ। इस शिविर में छत्तीसगढ राज्य के सात सौ से अधिक युवा शामिल हैं।

शिविर के पहले दिन युवाओं को संबोधित करते हुए देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के युवा आइकान डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि युवा समाज की रीढ़ की तरह है। उन्हें परिवार, समाज व राष्ट्र की प्रगति के लिए आगे बढक़र नेतृत्व करना चाहिए। युवा आइकान ने परिवार के एक बड़े भाई की तरह युवाओं के विविध व्यक्तिगत व पारिवारिक शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या बड़ी नहीं होती, बल्कि उसे टालमटोल का रवैया ही बड़ी बना देती है।

इससे पूर्व डॉ ओपी शर्मा, श्री केपी दुबे एवं छत्तीसगढ के ओपी राठौर जी ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। डॉ ओपी शर्मा ने युवाओं को दुव्र्यसन से बचने व सृजन में जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर शांतिकुंज कार्यकत्ताओं सहित छत्तीसगढ़ राज्य से आये युवक, युवतियाँ उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    आपदा में सेवा को तत्पर वैश्विक नेटवर्क हैं रेड क्रॉस. : प्रो बत्रा

    29 अगस्त 2025 भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा द्वारा पंजाबी धर्मशाला कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राज्यीय यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम से प्रशिक्षित होकर लौटी एस एम जे एन पी जी…

    मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवालय में पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुई 

    देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुई। बैठक के दौरान दून पुस्तकालय से…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    आपदा में सेवा को तत्पर वैश्विक नेटवर्क हैं रेड क्रॉस. : प्रो बत्रा

    • By Admin
    • August 29, 2025
    • 6 views

    मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवालय में पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुई 

    • By Admin
    • August 29, 2025
    • 6 views

    सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र वितरित किया

    • By Admin
    • August 29, 2025
    • 6 views

    राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

    • By Admin
    • August 29, 2025
    • 5 views

    अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड – मुख्यमंत्री

    • By Admin
    • August 29, 2025
    • 5 views

    देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग एकेडमी के शूटरों ने जीते गोल्ड-सिल्वर व रजत पदक

    • By Admin
    • August 28, 2025
    • 4 views