
सनातन धर्म केवल एक मत नहीं, बल्कि जीवन जीने की शाश्वत पद्धति है:श्री महंत डॉक्टर रविंद्र पुरी
छुटमलपुर (सहारनपुर), 29 दिसंबर 2025: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के छुटमलपुर स्थित देवरत्ना फार्म, रुड़की रोड पर सोमवार को सनातन रक्षक परिषद द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “सनातन धर्म एवं सामाजिक सद्भाव” रखा गया था, जिसमें सनातन धर्म की रक्षा, सामाजिक उत्थान, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण पर गहन चर्चा हुई। यह आयोजन सनातन रक्षक परिषद एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्तर पर सामाजिक दृष्टिकोण को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम में पावन सानिध्य प्रदान करने वाले श्री महन्त डॉक्टर रविन्द्र पुरी महाराज, अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मन्सा देवी मंदिर ट्रस्ट, हरिद्वार ने सनातन धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन धर्म केवल एक मत नहीं, बल्कि जीवन जीने की शाश्वत पद्धति है। उन्होंने सामाजिक सद्भाव को राष्ट्र की एकता का आधार बताते हुए सभी से धर्म की रक्षा और समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि अशोक कुमार बेरी, अखिल भारतीय कार्यकारिणी आमंत्रित सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दिल्ली एवं सामाजिक सद्भाव अखिल भारतीय टोली ने अपने संबोधन में राष्ट्र निर्माण में सनातन मूल्यों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव के बिना कोई राष्ट्र मजबूत नहीं हो सकता और सनातन धर्म इसमें मार्गदर्शन करता है।
अति विशिष्ट अतिथियों में महामंडलेश्वर स्वामी महेशानन्द गिरि महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सनातन रक्षक परिषद, भारत; श्री महन्त सहजानन्द ब्रह्मचारी महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय संत संघर्ष समिति एवं शाकम्भरी संस्कृत विद्यालय, भूरादेव, सहारनपुर; तथा साध्वी डॉ. प्राची दीदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भगवा क्रान्ति संघ (फायर ब्रांड नेत्री) शामिल रहीं। साध्वी प्राची दीदी ने अपने ओजस्वी भाषण में सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को जागृत होने का संदेश दिया और सामाजिक सद्भाव को मजबूत बनाने पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथियों में महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरि महाराज, महन्त भारत माता मंदिर, हरिद्वार; आचार्य पुरुषोत्तम शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय सनातन परिषद एवं सनातन रक्षक परिषद; डॉ. अनिल शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिन्दी साहित्य भारती; तथा सुधांशु वत्स, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, अखिल भारतीय सनातन परिषद एवं सनातन रक्षक परिषद उपस्थित रहे। इन सभी ने अपने विचारों से कार्यक्रम को और समृद्ध किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राकेश वीर, विभाग संघचालक, सहारनपुर; आचार्य रमेश सेमवाल, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड ज्योतिष परिषद; राकेश बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष, सनातन रक्षक परिषद, उत्तर प्रदेश; रमेश सैनी, प्रदेश प्रवक्ता; सतपाल सैनी, प्रदेश मंत्री; तथा कार्यक्रम संयोजक सतपाल सैनी (जिला अध्यक्ष, सहारनपुर), सह-संयोजक अखिल बंसल (नगर अध्यक्ष, छुटमलपुर) और कपिल मलिक (नगर अध्यक्ष युवा, छुटमलपुर) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और समाज में सद्भाव स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि सनातन मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रतिज्ञा ली।
