हरिद्वार, 15 जुलाई। अंतरिक्ष में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर 18 दिन बिता कर वापस लौटे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर सुरक्षित लैंडिंग पर अखिल भारतीय अखाडा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने चरण पादुका मंदिर में 21 किलो दूध से भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर 18 दिन बिताकर शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया है। शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से पृथ्वी पर सुरक्षित लैंडिंग प्रत्येक भारतीय भारतीय के लिए गौरवशाली पल है। मां गंगा से शुभांशु शुक्ला के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भारत प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भारतीय युवाओ के लिए प्रेरणा के स्रोत बन गए हैं। युवा वर्ग और छात्रों को उनसे प्रेरणा लेकर देश की प्रगति में योगदान करना चाहिए।
सूबे के युवाओं को तराशेंगे इंफोसिस, नैसकॉम व वाधवानी ग्रुप
*आर्टिफिशिलय इंटेलिजेंस व इमर्जिंग टेक में छात्रों को बनायेंगे दक्ष* *कला व मानविकी विषय के छात्रों के लिये डाटा साइंस कोर्स अनिवार्य* देहरादून, 18 जुलाई 2025 सूबे के राजकीय महाविद्यालयों…