हरिद्वार, 18 अप्रैल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्रीमानसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज से वार्ड 5 के पार्षद सुमित चौधरी ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट कर श्रीमहंत जी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने सुमित चौधरी को मां भगवती की पावन चुनरी ओढ़ाकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने सुमित चौधरी के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीमहंत जी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सदैव जनसेवा और धर्म सेवा के मार्ग पर चलते हुए समाज के कल्याण हेतु कार्य करना चाहिए।
पार्षद सुमित चौधरी ने कहा कि उन्हें श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज जैसे संत शख्सियत से आशीर्वाद प्राप्त कर गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने बताया कि संतों के मार्गदर्शन से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।