
हरिद्वार। श्रीमती शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में आज संस्था का संकल्प दिवस पारंपरिक वैदिक वैभव के साथ संपन्न हुआ। प्रातःकालीन शुभ मुहूर्त में वरिष्ठ वेदाचार्य प्रोफेसर मनु देव जी के नेतृत्व में संपन्न हवन-यज्ञ ने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। घी की सुगंध, वेदमंत्रों की गूंज और अग्निकुंड की लपटों ने सभी उपस्थितों के हृदय में महिला शिक्षा के प्रति संस्थापकों के संकल्प को पुनर्जीवित कर दिया।
मुख्य अतिथि एवं संस्था प्रबंधक डॉ. अशोक शास्त्री ने दीप प्रज्वलन के पश्चात् भावुक उद्बोधन दिया। उन्होंने संस्थापक दंपत्ति स्वर्गीय श्री शकुंतला शास्त्री एवं उनके पति के कठिन जीवन-संघर्ष की मार्मिक कहानी सुनाई। “आज भी हमारा संकल्प अटल है – प्रत्येक बेटी को उच्च शिक्षा का प्रकाश मिले,” डॉ. शास्त्री की आवाज गूंज उठी। उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनके संकल्प को सलाम किया।
कार्यक्रम में प्रबंधन के प्रमुख स्तंभ श्री अवनीश पांडेय, श्री भूपेंद्र गौर, श्रीमती रानी गौड एवं डॉ. नलिनी समेत दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे। एम.सी.एस. की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री, डायरेक्टर डॉ. विशाखा कुमार ने पुष्पांजलि अर्पित की। महिला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा पुरोहित, निदेशक शशि प्रभा वर्मा, वरिष्ठ अध्यापिकाएं प्रीति कुशवाहा, नम्रता सैनी, सरिता ठाकुर, हिमानी शर्मा, रेखा शर्मा, प्राची चौहान सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
महिला डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य गीता जोशी, निदेशक अल्पना शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता शशि तोमर, प्रीति आत्रेय, यास्मीन, डॉ. प्रेरणा पांडे, डॉ. राखी, डॉ. निभा राठी एवं समस्त स्टाफ ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। एम.सी.एस. से प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम बक्शी, वरिष्ठ अध्यापिका ऋतु सिंह एवं सभी कर्मचारी भी शामिल हुए।
कार्यालय अधीक्षक ईशान शर्मा, शिवम सिंह, आंचल सैनी सहित शिक्षणेत्तर स्टाफ ने व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा। छात्राओं ने संस्कृति झलकाते भजन प्रस्तुत किए, जिस पर उपस्थितजन मंत्रमुग्ध हो गए।
संस्थापक दंपत्ति की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन गया। संस्था का संकल्प आज भी उतना ही प्रखर है जितना अतीत में था।
