हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने विश्वगुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज पंजी.751 की सामाजिक समरसता की पहल पर एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि के आग्रह पर दशनाम गोस्वामी समाज में सामाजिक समरसता समाज जागृति बहुप्रतीक्षित सार्थक पहल दसनाम गोस्वामी अखाड़ा को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दशनाम गोस्वामी समाज को दशनामी संत समाज का ऋणी बना दिया।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने दसनाम गोस्वामी अखाड़ा स्वीकृति उदघोषित करते हुए कहा कि गोस्वामी समाज आदिगुरु शंकराचार्य की परंपराओं को अग्रसर करने में अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है गोस्वामी समाज के राजस्थान,बिहार,उत्तर प्रदेश,गुजरात सहित कई प्रदेशों में बड़े बड़े मठ मंदिर हैं।उन्होंने कहा कि विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि महाराज गोस्वामी समाज के लिए रात दिन कार्य करते हैं और कुंभ मेला में निरंजनी अखाड़े के साथ मिलकर गोस्वामी समाज को स्नान कराते हैं अब प्रत्येक कुंभ में दशनाम गोस्वामी अखाड़ा निरंजनी अखाड़े के साथ सहभागी बनकर देश के कुंभ मेला में शामिल होगा और प्रमोद गिरि दशनाम गोस्वामी अखाड़े का राष्ट्रीय स्तर पर
गोस्वामी समाज के बंधुओं को जोड़कर अखाड़े का विस्तार करेंगे। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि गोस्वामी
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गिरि गोस्वामी जी प्रदेश अध्यक्षा सीमा गिरि गोस्वामी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज का माल्यार्पण कर आभार व्यक्त किया।