विद्यापीठ व्यवस्था मण्डल प्रमुख शैफाली पण्ड्या व मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ
हरिद्वार 12 अक्टूबर।
गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में वैदिक परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन किया गया, जिसे विद्यापीठ व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शैफाली पण्ड्या एवं अतिथियों ने संपन्न किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती शैफाली पण्ड्या ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को खेल भावना से ओतप्रोत होकर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जनपदों से आए २५० पहलवानों ने भाग लिया। मुकाबलों में जहां एक ओर खिलाडिय़ों ने कुश्ती के रोमांचक दांव-पेच दिखाए, वहीं कई बाउट्स में रेफरी को निर्णय लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। कुछ प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने अपने अनुभव और तकनीक से अत्यंत कम समय में मुकाबला जीतकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु सांसद डॉ कल्पना सैनी, गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य श्री सीताराम सिन्हा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री आशुतोष भण्डारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री बृजपाल सिंह राठौर रहे।
प्रतियोगिता के अंत में विजयी खिलाडिय़ों को श्रीमती शैफाली पण्ड्या एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।