गन्दगी फैलाने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के विरुद्ध हो कार्यवाही। डीएम

*पॉलीथिन एवम् सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध चलाया जाए सघन चैकिंग अभियान। डीएम*

*आवारा पशुओं की समस्या पर दें विशेष ध्यान। डीएम*

हरिद्वार 04 सितम्बर 2025- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर निकायों द्वारा किए जा रहे कार्यों की शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निकाय0 आवारा पशुओं कुत्तों, बंदरों तथा गौवंश से संबंधित समस्या के समाधान हेतु विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आवारा गौवंशीय पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाया जाए तथा आवारा कुत्तों का बध्याकरण कराया जाए।

उन्होंने सफाई व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि बाजार क्षेत्रों में दिन में दो बार सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए, गन्दगी फैलाने वाले दुकानदारों एवम् ठेले वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कूड़े का निस्तारण उचित प्रकार से किया जाए तथा सभी अधिशासी अधिकारी एक सप्ताह के भीतर संबंधित डंपिंग यार्ड का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑफिस पहुंचने से पहले फील्ड में पहुंचकर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रैकिंग डिवाइस जीपीएस सभी कूड़ा वाहनों में लगे होने चाहिए तथा वाहनों की मॉनिटरिंग स्वयं अपने मोबाइल से करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने इनकम के संसाधनों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सभी निकाय आय के संसाधनों में वृद्धि हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। आय के संसाधन बढ़ाने हेतु अपने सभी एसेट्स की सूची बनाकर कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मार्केट रेट से कम दामों पर चल रही पालिका की दुकानों आदि के रेट बढ़ा कर मार्केट रेट के बराबर लाया जाए तथा जो भी नीलामी हो, नियमानुसार व पारदर्शिता से हो। उन्होंने निर्देश दिए कि नियम विरुद्ध विज्ञापन जारी न किए जाएं, निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही विज्ञापन जारी किए जाएं।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि खराब स्ट्रीट लाइट्स को ठीक कराया जाएं। उन्होंने दीपावली पर पटाखा बाजारों के लिए अभी से सीओ तथा उप जिलाधिकारों से बात करने के निर्देश दिए। उन्होंने यूसीसी के अंतर्गत आने वाली सेवाओं यथा विवाह पंजीकरण आदि हेतु प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने, सेवा का अधिकार के अंतर्गत निर्धारित सेवाओं में निर्धारित तिथि तक डॉक्यूमेंट्स जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विभिन्न विषयों पर समीक्षा के दौरान महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में मख्य नगर आयुक्त नन्दन कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, नगर आयुक्त आर के तिवारी सहित अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित थे।

  • Related Posts

    अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिवडेल इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर का आयोजन

    हरिद्वार: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के आदेशानुसार आज 14 अक्टूबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शिवडेल…

    दीपावली त्योहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट ने की व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

    *लगाई जाने वाली पटाखों की दुकान के लिए जिला प्रशासन से अस्थाई लाइसेंस लेना होगा जरूरी* *पटाखों की दुकाने खुले स्थानों एवं प्रशासन द्वारा पूर्व में चिह्नित किए गए स्थानों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिवडेल इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर का आयोजन

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 3 views

    दीपावली त्योहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट ने की व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 5 views

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 5 views

    1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 5 views

    शांतिकुंज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिव्राजक गरिमा शिविर का शुभारंभ

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 5 views

    एस0डी0आई0एम0 के छात्र-छात्राओं ने ‘ग्रेट वाईट ग्लोबल प्रा0लि0’ का औद्योगिक भ्रमण

    • By Admin
    • October 14, 2025
    • 6 views