एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में दिनांक 22 अप्रैल मंगलवार को निःशुल्क ‘नौकरी मेला-2025‘ का आयोजन होनेे जा रहा है। जिसमें स्थानीय व अन्य राज्यों के छात्र-छात्रायें भी इस नौकरी मेले में रोजगार प्राप्त करने हेतु आ रहे हैं। यह मेला पूर्णतः निःशुल्क है।
इस नौकरी मेले में कोका कोला, एक्मस, एचडीबी फाईनेंश सर्विस, पॉलिसी बाजार, जस्ट डायल, क्लाउड रेव टैक्नोलॉजी, एक्सिस बैंक, एक्सिस मैक्स लाईफ इंश्योरेन्स, कन्सट्र्क्ट, कैपरीलोन, एडूक्यू, टैक महिन्द्रा, मनीपाल फिनटैक, यूसर्टिफाई, थैमिस मेडिकेयर आदि प्रमुख कम्पनियॉ छात्रों को साक्षात्कार के द्वारा रोजगार प्रदान करेंगी। छात्र कॉलेज की वेबसाईट www.heccollege.edu.in पर जाकर निःशुल्क रजिस्ट्र्ेशन कर सकते हैं।