*अलग अलग क्षेत्र से 03 संदिग्ध दबोचे, 03 नाजायज चाकू बरामद*
*किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहें थे संदिग्ध*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों नियमित रुप से क्षेत्र में अलग-अलग टीमे निकालकर सघन चैकिंग किये जाने निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 03 संदिग्धों को अवैध चाकू के साथ दबोचा गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग –*
1-मु मु0अ0स0-57/25 धारा- 4/25 शस्त्र अधि0 बनाम मोनू कश्यप
2-मु0ए0सं0 58/25 धारा- 4/25 शस्त्र अधि0 बनाम मोनू सैनी
3-मु0अ0सं0 59/25 धारा- 4/25 शस्त्र अधि0 बनाम सलमान
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-मोनू कश्यप पुत्र राजकुमार निवासी टोड़ा कल्याणपुर थाना कोतवाली सिविल लाईन रुड़की जनपद हरिद्वार ।
2-मोनू सैनी पुत्र मांगे राम सैनी निवासी टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली सिविल लाईन रुड़की जनपद हरिद्वार ।
3-सलमान पुत्र मुकबाल निवासी बसेडी गांव थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ।
*बरामदगी*
03 अदद नाजायज चाकू बरामद
*पुलिस टीम-*
1- हे0कानि0 अर्जुन सिंह- कोतवाली लक्सर
2- कानि0 वीरेन्द्र सिह-कोतवाली लक्सर
3- कानि0 मनोज शर्मा-कोतवाली लक्सर
4- कानि0 प्रकाश खनेडा-कोतवाली लक्सर
5- कानि0 बिरेन्द्र तोमर- कोतवाली लक्सर