प्रतियोगिता वंदना कटारिया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में संपन्न हुई
कार्यक्रम की भव्य रंगारंग शुरुआत एस एम जे एन पी जी महाविद्यालय प्रांगण में हुई
हरिद्वार 11 अक्टूबर 25
उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवम् महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव महंत श्री रवींद्र पुरी महाराज ने की
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव पुष्कर गौड़ रहे
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा, छात्र कल्याण डॉक्टर संजय कुमार माहेश्वरी और खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल द्वारा किया गया
अपने संबोधन में श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि भारत सरकार की नई खेल नीति 2025 में ,अब आवश्यकता इस बात की है की खो-खो , कबड्डी और कुश्ती जैसे भारतीय खेलो की परंपरा को पुष्पित और पल्लवित किया जाए। इससे न केवल भारतीयता से हमारा जुड़ाव होगा बल्कि भारतीय खेलों को हम एक नई ऊंचाई देने में भी हम सक्षम होंगे। उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय की खेलकूद समिति के अध्यक्ष विनय थपलियाल, डॉ शिव कुमार चौहान एवम् डॉ मनोज सोही डॉक्टर रिंकल गोयल की सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा सचिव श्री देव सुमन विश्वविद्यालय डॉक्टर पुष्कर गौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए कटिबद्ध है और उन्होंने चयनित होने वाले खिलाड़ियों के नॉर्थ जोन में प्रतिभाग करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा की कुश्ती भारतीय खेलों में सबसे प्राचीनतम खेल है और पूर्व समय में भी सैनिकों के शारीरिक सौष्ठव के निर्माण हेतु सरकारों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी। उन्होंने विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी का साधुवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने एस एम जे एन महाविद्यालय को अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता हेतु चयनित किया। उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा महाविद्यालय खेलों के आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा।
कार्यक्रम में बोलते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा की ग्रीक रोमन और फ्री स्टाइल कुश्ती में हमारा महाविद्यालय निरंतर अपने प्रतिभाओं को तराशने में लगा है। कार्यक्रम का सफल संचालन खेलकूद मुख्य अधीक्षक विनय थपलियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में बड़ी संख्या में समस्त प्राध्यापक गण और शिक्षणेत्तर कर्मचारी छात्र छात्रों सहित उपस्थित थे। वंदना कटारिया स्टेडियम में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में कुल छः टीमों ने प्रतिभाग़ किया। एस एम जे एन पीजी कॉलेज हरिद्वार , सरस्वती गोचर स्नातकोत्तर महाविद्यालय भगवानपुर, जसपाल राणा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी प्रेम नगर देहरादून, एस एम आर जे पीजी कॉलेज सहिया देहरादून और राजा महेंद्र प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुरुकुल नारसन रहे ।छात्रा वर्ग मे एस एम जे एन पीजी कॉलेज हरिद्वार की कशिश ठाकुर, शिवांगी कंसल और छात्र वर्ग में मुंतजिर,और कनिष्क नाथ ने स्वर्ण पदक जीता जबकि देव निगम, दीक्षा यादव, ओमिशा,शिखा, ने रजत पदक प्राप्त कर एस एम जे एन का परचम लहराया ।
छात्रा वर्ग में 57 किलोग्राम वर्ग में जानवी ,आर एम पी जी महाविद्यालय, 59 किलोग्राम वर्ग में अनु आर एम पी जी महाविद्यालय, द्वारा स्वर्ण पदक जीता गया।
पुरुष वर्ग में 60 किलोग्राम वर्ग में आदित्य तोमर एस एम आर जे पी जी कॉलेज सैया, 61 किलोग्राम वर्ग में हर्षित तोमर एसएमआरजे पीजी कॉलेज सैया, 65 किलोग्राम वर्ग में वसील सरस्वती गोचर भगवानपुर, 67 किलोग्राम वर्ग में सचिन कुमार एसएमआरजे पीजी कॉलेज सैया, 70 किलोग्राम वर्ग में सागर एसएमआरजे पीजी कॉलेज सैया, 72 किलोग्राम वर्ग में विशु तोमर एसएमआरजेपीजी कॉलेज, 74 किलोग्राम वर्ग में प्रियम एसएमआरजेपीजी कॉलेज 77 किलोग्राम वर्ग में मुकुल सरस्वती गोचर महाविद्यालय भगवानपुर, 82 किलोग्राम वर्ग में हेमंत सरस्वती गोचर भगवानपुर और 87 किलोग्राम वर्ग में वासु एस एमआरजी पीजी कॉलेज सैया, 92 किलोग्राम वर्ग में कृष सरस्वती गोचर महाविद्यालय भगवानपुर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में कोच मोहित नौटियाल एवं अक्षय राठी ने ऑफिशियल की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया ।दोनों ऑफिशल्स को प्राचार्य प्रोफेसर बत्रा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पंजीकरण के कार्य हेतु मंच ने प्रोफेसर जे सी आर्य, डॉ विनीता चौहान और दिव्यांश शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में सरदार महिपाल सिंह राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज सैया के डायरेक्टर अनिल तोमर एवं सुनील शर्मा भी उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छात्राओं में चारु, संध्या, सोनाली, मयूरी टिया, शामिल थे। जबकि मेहताब आलम ने जग घुमिया जीत की शानदार प्रस्तुति से
श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया संगीत विभाग से डॉ अमिता मल्होत्रा ,प्रशिक्षु गौरव बंसल और छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुल गीत की शानदार प्रस्तुति दी। मंच से अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर माहेश्वरी ने सीएमओ हरिद्वार डॉक्टर आरके सिंह का एंबुलेंस आदि सेवाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग से सपना एवं योगेश भी उपस्थित रहे ।