*थाना पथरी*
*प्रमोद हत्याकांड में वांछित 02 आरोपियों को धर दबोचा*
*03 आरोपीयों को पूर्व में भेजा जा चुका जेल*
थाना पथरी क्षेत्र में ग्राम शिवगढ़ में दो पक्षो में हुये झगड़े में प्रमोद की मृत्यु के संबंध में दर्ज मु.अ.स.-141/25 धारा 190(2)/191(3)/190/333/115(2)/103 BNS में थाना पथरी द्वारा पूर्व में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
हत्याकांड में शामिल अन्य 02 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के परिणाम स्वरूप पथरी पुलिस द्वारा शिवगढ़ प्राइमरी स्कूल के पास दबोचने में सफलता हासिल की।
शेष अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशें दी जा रही है
मु.अ.स.-141/25 धारा 190(2)/191(3)/190/333/115(2)/103 BNS*
*गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पते*
1- दिलीप पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम शिवगढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- अनिल पुत्र पाले राम निवासी ग्राम शिवगढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1- रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष पथरी
2- उ.नि.रोहित कुमार
3- कां. 1144 नारायण सिंह
4- कां 534 राकेश नेगी
5- कां 715 जितेंद्र पुंडीर
6- कां 05 राजीव बिष्ट