सांसद (राज्य सभा) डॉ० नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई

_*हरिद्वार 29 जनवरी 2025*_ कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को संसद सदस्य (राज्य सभा) डॉ० नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने राज्यसभा सासंद नरेश बंसल को पौधा देकर स्वागत किया. सांसद महोदय ने बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि एनजीओ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब की सहायता से सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए इसके लिए स्कूलों-कॉलेज आदि में में जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया जाएं ताकि नई पीढ़ी जागरूक और जिम्मेदार हो सके तथा स्कूलों में सड़क सुरक्षा के नियमों वाले पोस्टर ओर होल्डिंग भी लगाएं जिससे बच्चे जागरूक बनी रहें।

उन्होंने सड़कों पर वाहन गति के चेतावनी वाले साईन बोर्ड लगाने तथा विभिन्न क्षेत्र विशेष के अनुसार सड़क सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए, इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय कर बेहतर प्लान बनाये, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

उन्होंने कहा कि जो ब्लैक स्पॉट हैं उनमें सुधारीकरण कार्य करवाएं जाए तथा जिन ब्लैक स्पॉट में सुधारीकरण कार्यों में समय लग रहा है उनमें शार्टटर्म सुधार कर दिए जाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सड़कों पर लेफ्ट टर्न फ्री होने के उपरान्त भी फ्री नही हो पाता है इसमें सुधार की आवश्यकता है, इसके लिए लोगों को जागरूक करें तथा नियमों का पालन करवायें साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से हाइवे पर निकलने वाली रोड पर होनी वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए, ग्राम पंचायत, एनजीओ के सहयोग से ग्रामवासियों के लिए जागरूकता अभियान चलाए, जिससे कि दुघटनाओं में कमी आ सके तथा लिंक रोड जो हाइवे पर जुड़ रही है उनमें स्पीड ब्रेकर लगाए जाए। बैठक में ए आर टी ओ रश्मि पंत ने बताया कि जनपद में 40 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए थे जिनमें से 35 में सुधार कर दिया गया है तथा 05 में सुधार की प्रक्रिया गतिमान है।

माननीय सांसद ने शहर में जाम की व्यवस्था से निपटने एवं सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों ओर स्कूलों के खुलने एवं छुट्टी के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए साथ ही डंपर ओर ट्रॉली को स्कूल के खुलने ओर छुट्टी के समय न चलने के सख्त निर्देश दिए उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रभावी उपाय अपनाने पर बल दिया।

बैठक में बताया गया कि सांय 06.00 बजे रात्रि 09.00 बजे तक अत्यधिक दुर्घटनाएं होती हैं, तथा दो पहिया और चार पहिया वाहन से अधिक दुर्घटनाएं सामने आई हैं जबकि मृत्यु दर दो पहिया वालों की अधिक है। उन्होंने कहा कि हैलमेट की क्वालिटी को लेकर कोई समझौता न करें इसके लिए भी अभियान चलाएं की हैलमेट लाइफ सेविंग है।

इस दौरान सासंद जी ने अधिकारियों कर्मचारियों एवं वालंटियर को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। बैठक के दौरान वर्ष 2024 में दुर्घटना में सहायता करने वाले 09 वालंटियर को माननीय सासंद द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

बैठक के पश्चात माननीय सांसद ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशू चौधरी, विशाल गर्ग,, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, पीडब्लूडी अधि. अभियंता दीपक कुमार, सचिव रेडक्रास नरेश चौधरी,एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुसाई व इंसिडेंट प्रबंधक अतुल शर्मा, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

———

  • Related Posts

    जलवायु परिवर्तन संपूर्ण विश्व के लिए एक गंभीर चुनौती के रूप में सामने खड़ा है:धामी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वाडिया इंस्टीट्यूट में जलवायु परिवर्तन एवं नवीकरणीय ऊर्जा- चुनौतियाँ और समाधान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए। सीएम ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा…

    प्रदेश के 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: डॉ. धन सिंह रावत

    *11 हजार निःक्षय मित्र बने टीबी मरीजों के संकटमोचक* *कहा, प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित* देहरादून, 11 मार्च 2025 राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जलवायु परिवर्तन संपूर्ण विश्व के लिए एक गंभीर चुनौती के रूप में सामने खड़ा है:धामी

    • By Admin
    • March 11, 2025
    • 3 views

    प्रदेश के 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: डॉ. धन सिंह रावत

    • By Admin
    • March 11, 2025
    • 3 views

    मुख्यमंत्री ने किया चार हेली सेवाओं का शुभारंभ

    • By Admin
    • March 11, 2025
    • 3 views

    उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के होली मिलन समारोह में उमड़ा उत्साह, पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

    • By Admin
    • March 11, 2025
    • 3 views

    उत्तराखण्ड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने की तैयारी

    • By Admin
    • March 10, 2025
    • 4 views

    मुख्यमंत्री ने दिए ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान चलाने के निर्देश

    • By Admin
    • March 10, 2025
    • 4 views