*हरिद्वार*
अधिवक्ता परिषद की स्थापना के ३२ वर्ष पूर्ण होने पर वकीलों ने एक गोष्टी का आयोजन कर धूमधाम से मनाया।अधिवक्ता परिषद की स्थापना गरीब,असहाय व निर्बल लोगों को कानूनी जानकारी व सहायता प्रदान करने के उद्देश्य की गई।
गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कक्ष में आयोजित जिला अधिवक्ता परिषद को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जिला अधिवक्ता परिषद ने अपने गठन से लेकर कई सामाजिक व कानूनी महत्वपूर्ण मुद्दे जनहित में उठाए हैं।उन्होंने कहा कि हम सभी को अधिवक्ता परिषद की इस गौरवमयी यात्रा को आपस में साझा करने पर अति हर्ष हो रहा है।कार्यक्रम में परिषद के संरक्षक मण्डल व वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारी तेजेन्द्र गर्ग ने करते हुए कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वाह करते हुए सदैव देश हित के साथ गरीब, निर्बल व असहाय लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। प्रियंका वर्मा चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम में अध्यक्ष नमित शर्मा,सचिव सतीश चौहान,संजय जैन,नीरज गुप्ता,राजेश राठौर, सुनील चौहान,तोषी चौहान,शिवानी,निशु,सुमति जखमोला,ललित उपाध्याय, कुलवंत सिंह चौहान,अलका चोपड़ा,सुधाकर सिंह,तरसेम सिंह,एसके भामा,प्रभाकर गुप्ता,अजय चौहान,रमन सैनी,राजू विश्नोई,लोकेश दक्ष,आनंद रानकोटी,अनुज शर्मा,काजल सैनी व अरुण चौहान मौजूद रहे।