हरिद्वार, 19 सितंबर, 2024
आज एस. एम. जे. एन. पी.जी महाविद्यालय में कृमि निवारण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को कृमि निवारक दवा एल्बेंडाजोल की उचित मात्रा जिला प्रशासन चिकित्सा विभाग के माध्यम से वितरित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत चिकित्सक डॉ प्रदीप त्यागी और जीडी हॉस्पिटल हरिद्वार की ओर से आए श्री आकाश कुमार मौजूद थे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर प्रदीप त्यागी ने परजीवी कृमियों के द्वारा स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह परजीवी हमारे हाथ और पैरों की गंदगी के माध्यम से फूड चेन में प्रवेश करते हैं फिर हमारे शरीर में अपना वास बना कर हमें विभिन्न स्वास्थ्य की विसंगतियों से सामना करवाते हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि सभी छात्र-छात्राएं समय-समय पर डॉक्टर की सलाह से कृमि निवारक दवाइयां को लेते रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की यह पहल सराहनीय है । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, अधिष्ठाता छात्र कल्याण और विभिन्न प्राध्यापकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि कृमि निवारण के लिए अल्बेंडाजोल की स्वीकार्यता संपूर्ण विश्व में हैं और इस टैबलेट का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि कृमि निवारण के साथ साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता हैं क्योंकि स्वच्छता तथा सतर्कता ही अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने में सहायक साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही सशक्त भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय माहेश्वरी ने स्वास्थय विभाग तथा महाविद्यालय के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर प्रो विनय थपलियाल, डॉ शिवकुमार चौहान, वैभव बत्रा, रिंकल गोयल, रिचा मिनोचा, अंकित बंसल, आस्था आनंद आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।