*04 जुआरियों को दबोच लाई हरिद्वार पुलिस*
*ताश की गड्डी व हजारों रूपये बरामद*
*हरिद्वार* असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देशों के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा आम के पेड़ के नीचे चबूतरे के पास लालपुर से जटवाड़ा पुल की ओर जाने वाली नहर पटरी के पास से 04 अभियुक्तों साहिल अरोरा, देवेंद्र चौहान, अंशुल व भास्कर को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते दबोचा गया।
अभियुक्तों के कब्जे से 01 ताश की गड्डी व नगद 96500/₹ रुपये बरामद किए गए।
अभियुक्त गणो के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 769/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1-साहिल अरोरा पुत्र जुगल किशोर निवासी निर्मला सराय रोड रेलवे स्टेशन के सामने कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
2-देवेंद्र चौहान पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी हकीकत नगर पंजाबी बाग सहारनपुर उत्तर प्रदेश
3-अंशुल पुत्र सतीश निवासी चौक बाजार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
4-भास्कर पुत्र उमाशंकर निवासी उपरोक्त
*बरामदगी का विवरण*
1-01 ताश की गड्डी व नगद 96500/₹
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 केदार सिंह चौहान
2-उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल
3-का01449 दीपक चौहान
4-का0456 अरुण कोटनाला
5-का01260 रवि कुमार