*नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी*
*बाइक से स्मैक तस्करी करते दबोचा नशा तस्कर*
*18.92 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू व नगदी बरामद, तस्करी में प्रयुक्त बाइक सीज*
*हरिद्वार/लक्सर।* मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा लगातार दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं।
जिसके अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र से अभियुक्त शहजाद को 18.92 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू व नगदी के साथ दबोचा गया। तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी सीज की गई।
*पंजीकृत अभियोग-*
1- मु0अ0सं0 968/24 धारा 8/21/60 N.D.P.S. Act बनाम आरिफ
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
आरीफ पुत्र रिफाकत निवासी जैनपुर मतलूबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार
*विवरण बरामदगी-*
1- 18.92 ग्राम स्मैक
2- इलेक्ट्रानिक तराजू , 1000/- रुपये नगद
3- मो0सा0 सं0 यूके 17एक्स 0725 रंग काला
*पुलिस टीम-*
1-व0उ0नि0 मनोज गैरोला-कोतवाली लक्सर
2-उ0नि0 कर्मवीर सिह –कोतवाली लक्सर
3-हे0कानि0 पंचम प्रकाश-कोतवाली लक्सर
4-कानि0 सन्दीप रावत-कोतवाली लक्सर