साल के पहले स्नान पर्व पर हरिद्वार पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर नजर

*लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन ने कसी कमर*

*ऋषिकुल ऑटोटोरियम में एकत्रित हुआ मेला ड्यूटी में लगा फोर्स*

*मेला ड्यूटी में लगे फोर्स को एसएसपी ने किया ब्रीफ, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*08 जोन व 21 सेक्टरों में बांटा गया संपूर्ण मेला क्षेत्र*

*सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा संपूर्ण मेला क्षेत्र*

*बाद ब्रीफिंग सभी आला अधिकारियों से VC के माध्यम जुड़े एडीजी L/O वी मुरुगेशन*

*डी ब्रीफिंग कर एसएसपी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

आज दिनांक 12/01/25 को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान पर्व में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑटोटोरियम में संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया।

साल का पहला स्नान व लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान का विशेष महत्व होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना पर हमें पहले से तैयार रहकर संपूर्ण जनपद में एडवांस व्यवस्था बनाए रखना बहुत आवश्यक है।

आगामी नगर निकाय चुनाव व नेशनल गेम्स के दृष्टिगत होने वाले स्नान को चुनौतीपूर्ण बताते हुए सतर्कता से ड्यूटी एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु बताया गया।

साथ ही स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखते हुए लाभप्रद सूचना से उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रत्येक जोनल अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।सभी रैंक के अधिकारियों की ज़िम्मेदारियाँ तय की गई है, उन्हें अनुशासन में रहकर अपनी ज़िम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करना है।

प्रभारी बी.डी.एस. ब्रीफ़िंग के बाद संपूर्ण मेला क्षेत्र में सर्च अभियान चलाएंगे, एवं 24 घंटे एंटी सपोटॉस करते हुए पूरे मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए समय समय पर उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व मेला कंट्रोल को प्रेषित करेंगे।

*मेले में लगे फोर्स को एसएसपी हरिद्वार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए*—

👉🏻विगत स्नानों में देखा गया कि लोहड़ी/मकर संक्रांति स्नान पर अचानक से भीड़ बढ़ जाती है जिससे हमें पहले से ही छोटी बड़ी सभी तैयारी करके रहना है।

👉🏻प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का भीड़ बढ़ने की दशा में उपयोग कर जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करेंगे।

👉🏻प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना विशेष महत्व है। थोड़ी सी भी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों का दृढ़ता एवं संयम के साथ निर्वहन करेंगे।

👉🏻मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेगे की श्रद्धालुगण कतार में ही आगे बढ़ें, भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे।

👉🏻महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस स्थान पर अधिक भीड़ की संभावनाएं रहती हैं प्रत्येक महिला एवं उसके परिजन उसी के आसपास रहते हैं किसी को स्नान के लिए बहुत अधिक समय नहीं दिया जाए महिला घाट से श्रद्धालुओं को लगातार बाहर निकलते हुए उनके गंतव्य को भेजा जाए।

👉🏻स्नान के दौरान प्रत्येक कर्मी को सही समय पर अपने ड्यूटी पॉइंट पर आकर मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है।

👉🏻स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं बनी रहती है घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें। जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

👉🏻स्नान पर्व के पूर्व/दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र से भिखारियों को हटाया जाए जिससे श्रद्धालुगण आसानी से आवागमन कर सकें

👉🏻स्नान पर्व के दौरान अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की टीमें नियुक्त की गई हैं. ये टीमें निरंतर गतिमान रहेंगी। घाटों के संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड मेला क्षेत्र में चेकिंग करते रहेंगे।

👉🏻क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस भी निरंतर गतिमान रहेंगी।

👉🏻राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात प्लान तैयार है उसका पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए।

👉🏻 भीड़ की स्थिति के दृष्टिगत मेला क्षेत्र हेतु यातायात योजना तैयार की गई है। समस्त जोनल/सेक्टर अधिकारी उक्त यातायात योजना का भली भांति अवलोकन कर लें।

👉🏻 जोनल अधिकारी, बाईपास जोन, हाईवे पर नियुक्त समस्त सेक्टर प्रभारियों को समय-समय पर ब्रीफ करते हुए यह सुनिश्चित कर ले कि हाईवे पर किसी भी दिशा में जाम न लगे तथा यातायात सुचारू रूप से चल सके।

👉🏻पर्व समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. कोई ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी अपने पॉइंट से बड़े वाहनों को नहीं छोड़ेंगे।

👉🏻 मेला ड्यूटी में तैनात कोई भी कर्मी अनावश्यक मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे न ही किसी प्रकार के नशे का सेवन करेगा।

👉🏻 श्रद्धालुओं के साथ शिष्टता व मधुर व्यवहार किया जाए तथा प्रयास किया जाए कि समस्या का आपसी वार्ता से व सौहार्द से निपटारा किया जाए।

👉🏻समस्त कर्मचारीगण स्वच्छ वर्दी धारण करते हुए उच्च कोटि का अनुशासन बनाए रखेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। ड्यूटी पॉइंट छोड़ने से पूर्व अपने सेक्टर प्रभारी को अवश्य सूचित कराएंगे।

👉🏻 रात्रि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी गम यूनिफार्म के साथ अपने-अपने प्वाइंटों पर मुस्तैदी के साथ मौजूद रहेंगे। सभी जोनल व सेक्टर अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे जिसकी मॉनिटरिंग मेला कंट्रोल रूम द्वारा की जाएगी।

👉🏻 आज साय 16:00 बजे से मेला समाप्ति तक फोर्स अपने अपने पॉइंट्स पर मुस्तैदी के साथ मेला सम्पन्न कराने में सभी लोग अपना पूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करें।

*मेला ड्यूटी में लगे फोर्स का विवरण*

09 पुलिस उपाधीक्षक, 11 निरीक्षक, 87 उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक/महिला उपनिरीक्षक, 152 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल/महिला कांस्टेबल, 344 हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु, 05 कंपनी, 01 प्लाटून, 01 सैक्शन पीएसी/आईआरबी, 03 टीम बम निरोधक दस्ता, 01 टीम एटीएस, 16 कर्मी जल पुलिस/गोताखोर, 16 कर्मी अभिसूचना इकाई, 07 यातायात उप निरीक्षक, 37 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल

उक्त अवसर पर SP हरिद्वार, SP सिटी, SP देहात सहित पुलिस व प्रशासन के राजपत्रित अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

  • Related Posts

    नगर में बड़े ही धूमधाम व ढोल, मशक बाजे के साथ निकली मां धारी देवी एवं भगवान नागराज देव डोली यात्रा 

    शिव मूर्ति व समस्त बाजार में डोलीयों का हुआ भव्य स्वागत, जमकर फूल बरसाए भक्तों रास्ते भर में हरिद्वार। मां धारी देवी एवं भगवान नागराज जी की डोली मंगलवार को…

    सुनील अग्रवाल गुड्डू के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

    हरिद्वार 14 जनवरी। वार्ड नंबर 27 लाटोवाली से भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुनील अग्रवाल गुड्डू के कार्यालय का उद्घाटन नगर विधायक मदन कौशिक व भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने किया।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    नगर में बड़े ही धूमधाम व ढोल, मशक बाजे के साथ निकली मां धारी देवी एवं भगवान नागराज देव डोली यात्रा 

    • By Admin
    • January 14, 2025
    • 3 views

    सुनील अग्रवाल गुड्डू के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

    • By Admin
    • January 14, 2025
    • 4 views

    एसएसपी हरिद्वार के कड़े नेतृत्व में लगातार शानदार ख़ुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस

    • By Admin
    • January 14, 2025
    • 5 views

    भाई को बंधक बनाकर मारपीट कर व हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में

    • By Admin
    • January 14, 2025
    • 4 views

    पौड़ी अस्पताल में कतिपय समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने तलब की रिपोर्ट 

    • By Admin
    • January 14, 2025
    • 4 views

    उत्तरांचल पंजाबी महासभा भगत सिंह जॉन ने 29 वां वार्षिक लोहड़ी महोत्सव मनाया

    • By Admin
    • January 13, 2025
    • 3 views