श्री निरंजनी मायापुर रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में आज राम-सुग्रीव मित्रता और बाली वध की लीला का भव्य मंचन किया गया। जैसे ही मंच पर श्रीराम और सुग्रीव की मित्रता का भावनात्मक दृश्य प्रस्तुत किया गया, समस्त राम भक्त भावविभोर हो उठे। तत्पश्चात जब बाली वध का दृश्य मंचित हुआ, तो दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।
रामलीला समिति के सचिव भोला शर्मा ने सभी राम भक्तों का हृदय से धन्यवाद किया और कहा कि कलाकारों के लिए इससे बड़ा कोई पुरस्कार नहीं होता कि उनकी कला को देखने के लिए पंडाल खचाखच भरा हो। उन्होंने कहा कि जब राम भक्त मंचन के दौरान तालियों और जयकारों से कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हैं, तो उनका आत्मबल कई गुना बढ़ जाता है।
रामलीला के इस मंचन में कलाकारों ने अत्यंत निष्ठा और भावनात्मकता के साथ अपने-अपने पात्रों का जीवंत चित्रण किया। श्रीराम, सुग्रीव, हनुमान और बाली के चरित्रों को निभाने वाले कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभु श्रीराम के आदर्शों की याद दिला दी।