हरिद्वार में अपर रोड स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ व्यापर मंडल की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संजय त्त्त्रिवाल ,सतीश चौहान ने की जिसमे सभी व्यापारियों ने एक जुटता दिखाते और पदाधिकारियों का काम देखते हुए कार्यकारणी को पुनः रिपीट करने का फैसला लिया पदाधिकारी अध्यक्ष अतुल चौहान महामंत्री ऋषभ गोयल कोषाध्यक्ष विनीत यादव को चुना गया ,कार्यकर्म में शहर महामंत्री अमन शर्मा जी मौजूद रहे व्यापर मंडल के सभी व्यापारी एवं संरक्षक विकास तंत्रीवाल , राजेश अग्रवाल, राहुल कांडपाल , राजेंदर जैन जी ,रोहन शर्मा , सागर सक्सेना , सूरज, मन्नू चौहान, सुशिल आनंद , संजीव सक्सेना,निकुंज आदि मौजूद रहे
एसएमजेएन पीजी कॉलेज में दीपावली मिलन समारोह आयोजित, पत्रकारिता को मिलेगा नया आयाम
*दीपावली केवल दीप जलाने का नहीं, आत्मिक अंधकार को मिटाने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का पर्व है: श्रीमहंत रविंद्र पुरी* हरिद्वार। दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर…