शैक्षिक जगत का पथ प्रदर्शक बनेगा देवभूमि उत्तराखंड-जयपाल सिंह चौहान 

‘मेरा वोट मेरी पहचान, मेरा वृक्ष मेरी जान’ पर्यावरण संरक्षण के साथ सशक्त राष्ट्र की नींव का पत्थर: आनंद सिंह उनियाल

महाविद्यालय में राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

हरिद्वार 5 जून, 2025

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिद्वार के एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार में राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, चुनाव साक्षरता क्लब, स्वीप, पर्यावरण प्रकोष्ठ, रेडक्रॉस यूनिट तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। बैठक में उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, उच्च शिक्षा के जॉइंट डायरेक्टर आनंद सिंह उनियाल समेत जिले के कई कॉलेजों के प्राचार्य तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा के जॉइंट डायरेक्टर आनंद सिंह उनियाल ने मतदाता जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई तथा साथ ही कॉलेज परिसर में अनेक छायादार तथा फलदार पौधों का रोपण किया गया।   

इस अवसर पर उच्च शिक्षा ज्वाइंट डायरेक्टर आनंद सिंह उनियाल ने कहा कि उच्च शिक्षा में सुधार के लिए सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों को आपसी समन्वय बनाकर शिक्षा के विकास के लिए मुख्य धारा में कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि कोई विद्यार्थी पढ़ाई में मानसिक रूप से कमजोर नहीं होता, सिर्फ उसे सही दिशा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी डिग्री कॉलेज में बिजली, पानी, खेल मैदान, अच्छी बिल्डिंग और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने दर्जाधारी डॉ जयपाल सिंह चौहान से भूपतवाला स्थित सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थाई बिल्डिंग के लिए भूमि चयन कराने की मांग की और कहा कि भूमि मिलते ही कॉलेज की बिल्डिंग का शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘मेरा वोट मेरी पहचान, मेरा वृक्ष मेरी जान’ जागरूकता अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ सशक्त राष्ट्र की नींव का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में मूलभूत सुधार की आवश्यकता है जो कि इस प्रकार के समीक्षा कार्यक्रमों से संभव हो पाता हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सतत विकास की ओर अग्रसर हैं और वो दिन दूर नहीं जब देवभूमि उत्तराखंड शैक्षिक जगत का पथ प्रदर्शक बनेगा। उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और शिक्षक मिलकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों एवं शिक्षकों से भी जवाब माँगा जाएगा। 

एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने कहा कि दर्जाधारी राज्यमंत्री जयपाल सिंह चौहान जिस तरह से कार्य कर रहे हैं, उससे लगता है कि प्रदेश के सभी कॉलेजों की समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र संभव हो सकेगा। प्रो बत्रा ने अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की सम्बद्धता, वेतन भुगतान, रोस्टर रजिस्टर का अनुमोदन नहीं होना, नवीन पदों के सृजन आदि समस्याओ की ओर माननीय मंत्री महोदय का ध्यान आकर्षित किया।

इस अवसर पर चिन्मय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक अग्रवाल, डॉ. संजय महेश्वरी, भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, डॉ कामना जैन, डॉ दीपा अग्रवाल, लक्सर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वी एन शर्मा, डॉ अर्चना गौतम, डॉ प्रेमलता कुमारी, डॉ आदित्य कुमार मौर्य, डॉ बी एल कुशवाहा, डॉ अजीत कुमार राव, प्रो रामावतार सिंह, डॉ रीता सचान, डॉ विकास कुमार, डॉ मुकेश चंद्र, डॉ नवीन कुमार, अनिल अरोड़ा, विक्रम भुल्लर और लव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    रामानन्द इंस्टीट्यूट में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षा शुरू

    आज दिनांक 06 दिसंबर 2025 को रामानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से शुरू हुई।…

    मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में सूचना महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित समितियों द्वारा पत्रकारों के कल्याण एवं सम्मान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

    *पत्रकार कल्याण कोष से पन्द्रह दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों के साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त दो पत्रकारों को रू. 05-05 लाख की सहायता स्वीकृत करने की संस्तुति* *चार वरिष्ठ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    रामानन्द इंस्टीट्यूट में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षा शुरू

    • By Admin
    • December 6, 2025
    • 3 views

    मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में सूचना महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित समितियों द्वारा पत्रकारों के कल्याण एवं सम्मान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 3 views

    राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम 

    • By Admin
    • December 5, 2025
    • 4 views

    नर्सिंग भर्ती को लेकर युवाओं को गुमराह न करे विपक्षः डॉ. धन सिंह रावत

    • By Admin
    • December 4, 2025
    • 4 views

    शहर व्यापार मंडल ने अवैध अतिक्रमणकारियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ दिया पुलिस को ज्ञापन 

    • By Admin
    • December 4, 2025
    • 8 views

    पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी

    • By Admin
    • December 4, 2025
    • 5 views